डीडीयू

हर पांच में से एक आदमी की मानसिक सेहत गड़बड़

हर पांच में से एक आदमी की मानसिक सेहत गड़बड़

मानसिक स्वास्थ्य पर डीडीयूजीयू में संगोष्ठी का उद्घाटन

Follow us

हर पांच में से एक आदमी की मानसिक सेहत गड़बड़
हर पांच में से एक आदमी की मानसिक सेहत गड़बड़

Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग द्वारा आयोजित “मानसिक स्वास्थ्य, स्वच्छता और पौष्टिक साक्षरता” पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन सत्र संपन्न हुआ. यह संगोष्ठी आईसीएसएसआर नई दिल्ली द्वारा अनुदानित प्रोजेक्ट विकसित भारत-2047 के अंतर्गत विधि विभाग, समाजशास्त्र विभाग, एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान एवं चितकारा यूनिवर्सिटी पंजाब के संयुक्त सहयोग से आयोजित की गई थी.

मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, लखनऊ के निदेशक प्रो. सी. एम. सिंह ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज को जागरूक होने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण आज प्रत्येक पांच में से एक व्यक्ति मानसिक समस्याओं से जूझ रहा है. उन्होंने संतुलित आहार और योग एवं ध्यान के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का सुझाव दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में लेड टॉक्सिटी के बढ़ते स्तर पर भी चिंता व्यक्त की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने युवाओं को अपने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने विकसित भारत@2047 की संकल्पना के दृष्टिगत मिले मेजर प्रोजेक्ट की सराहना की. एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अमित जैन, चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रो चांसलर प्रो. मधु चितकारा ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. धनंजय कुमार ने युवाओं को हेल्थ, हाइजीन एवं न्यूट्रीशनल फूड को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता बताई. संगोष्ठी की समन्वयक डॉ. विस्मिता पालीवाल ने विकसित भारत मिशन में युवाओं की भूमिका को देखते हुए इस कॉन्फ्रेंस को महत्वपूर्ण बताया.

अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में फ्रांस, स्वीडन, फ़लिस्तीन एवं दुबई के विशेषज्ञों ने भी अपने विचार रखे. तकनीकी सत्रों में हेल्थ हाइजीन एंड न्यूट्रीशनल अवेयरनेस से जुड़े विभिन्न विषयों के शोध पत्र पढ़े गए.

संगोष्ठी में प्रोजेक्ट के सहयोगी प्रोफेसर जगदीश प्रसाद एवं डॉ नवीन कुमार को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष शुक्ला एवं आभार ज्ञापन डॉ. मनीष पाण्डेय ने किया. संगोष्ठी में अनेक शिक्षक, शोधार्थी एवं छात्र उपस्थित रहे.

गो गोरखपुर

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन