गोरखपुर: गोरखपुर को पर्यटन, संस्कृति और इको-टूरिज्म के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से गोरखपुर महोत्सव 2026 का आयोजन आगामी 11 से 17 जनवरी तक भव्य रूप से किया जाएगा। “आरोह तमसो ज्योतिः” थीम पर आधारित इस सात दिवसीय महोत्सव की तैयारियों को लेकर सोमवार को आयुक्त सभागार में सांसद रविकिशन शुक्ला की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस दौरान कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई, जिसका मुख्य केंद्र बिंदु स्थानीय कला और संस्कृति को एक बड़ा मंच देना है।
रामगढ़ताल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क में होगा आयोजन
सांसद रवि किशन शुक्ला ने बताया कि महोत्सव का आयोजन रामगढ़ताल क्षेत्र स्थित चंपा देवी पार्क में किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं, पारंपरिक कला-विधाओं, उत्पादों और संस्कृति को प्राथमिकता के साथ एक मंच प्रदान करना है। उन्होंने जानकारी दी कि महोत्सव में प्रस्तुति के लिए बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के कलाकारों के नामों को जल्द ही अंतिम रूप दिया जाएगा, लेकिन स्थानीय कलाकारों को भी इस बार विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
विज्ञापन
शिल्प मेला और पारंपरिक खेलों पर विशेष ध्यान
महोत्सव में युवाओं और बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। सांसद ने कहा कि इसमें पारंपरिक खेलकूद प्रतियोगिताएं, स्कूल और कॉलेज स्तर के सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न विधाओं से जुड़े कलाकारों की सहभागिता शामिल होगी। महोत्सव की एक प्रमुख विशेषता शिल्प मेला और स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी होगी। इसके अतिरिक्त, साहित्य, कला, पत्रकारिता, लेखन, लोक-कला और सामाजिक कार्य से जुड़े उत्कृष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किए जाने की भी योजना बनाई गई है।
स्थानीय कलाकारों और स्टॉल के लिए आवेदन की समय सीमा
महोत्सव समिति के अध्यक्ष और कमिश्नर अनिल ढींगरा ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय कलाकारों के आवेदन 10 दिसंबर तक उप निदेशक, पर्यटन कार्यालय में स्वीकार किए जाएंगे। वहीं, व्यावसायिक स्टॉल लगाने के इच्छुक लोग 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कमिश्नर ने कहा कि मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुसार, अधिक से अधिक स्थानीय कलाकारों और उद्यमियों को मंच उपलब्ध कराने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है। बैठक में डीएम दीपक मीणा, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


