Follow us
Gorakhpur: परिचालनिक कारणों से 3 फरवरी को गोरखपुर से चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है और इसे 6 घंटे की देरी से चलाया जाएगा.
रेलवे प्रशासन ने 3 फरवरी, 2025 को गोरखपुर से चलने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया है. यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-भटनी-वाराणसी जं. के बजाय परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना-इटारसी के रास्ते चलेगी.
इसके अलावा, यह ट्रेन अपने निर्धारित समय सुबह 5.45 बजे के बजाय 6 घंटे की देरी से दोपहर 11.45 बजे गोरखपुर से रवाना होगी. यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए अपनी यात्रा की योजना बनाएं.