10 से 27 फरवरी तक होगा आयोजन
Gorakhpur: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आरक्षी नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) के पहले चरण का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है. अभ्यर्थी इसे बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in या https://ctcp24.com/uppbpbcst23/loginpage.aspx से डाउनलोड कर सकते हैं.
शारीरिक दक्षता परीक्षा 10 से 27 फरवरी तक: शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन 10 से 27 फरवरी तक किया जाएगा. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 10 फरवरी को जारी किए जाएंगे. बोर्ड ने शारीरिक मानक परीक्षा और दस्तावेजों के सत्यापन में सफल अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र में बताए गए परीक्षा केंद्र पर निर्धारित तिथि और समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है.
12 केंद्रों पर होगी परीक्षा: यह परीक्षा 45वीं वाहिनी अलीगढ़, 12वीं वाहिनी फतेहपुर, आठवीं वाहिनी बरेली, नौवीं वाहिनी मुरादाबाद, 26वीं वाहिनी गोरखपुर, 37वीं वाहिनी कानपुर, 33वीं वाहिनी झांसी, 35वीं वाहिनी लखनऊ, छठवीं वाहिनी मेरठ, 47वीं वाहिनी गाजियाबाद, 20वीं वाहिनी आजमगढ़ और 39वीं वाहिनी मिर्जापुर में आयोजित की जाएगी.