अच्छी खबर

गोलघर फूड स्ट्रीट का होगा मेकओवर, सभी दुकानें दिखेंगी एक जैसी; बनेगा आकर्षक सेल्फी प्वाइंट

गोलघर फूड स्ट्रीट का होगा मेकओवर
गोरखपुर के गोलघर फूड स्ट्रीट का होगा मेकओवर! नगर निगम की सभी दुकानों पर फसाड़ वर्क और आकर्षक सेल्फी प्वाइंट बनेगा। जानें कब से शुरू होगा काम और क्या होगा नया।

गोरखपुर: शहर के इंदिरा गांधी तिराहा से पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा तक विकसित किए जा रहे गोलघर फूड स्ट्रीट को एक नया और आकर्षक रूप दिया जाएगा। नगर निगम ने इस फूड स्ट्रीट में अपनी सभी दुकानों पर ‘फसाड़ वर्क’ (बाहरी स्वरूप का एकीकरण) करने की योजना बनाई है, जिससे फूड कोर्ट की सभी दुकानें एक समान और सुंदर दिखेंगी। इस परियोजना के लिए डिजाइन तैयार कर वित्तीय स्वीकृति हेतु शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

इस मेकओवर के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा स्थल पर ‘गोलघर फूड स्ट्रीट गोरखपुर नगर निगम’ लिखा एक आकर्षक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा, जो पर्यटकों और स्थानीय निवासियों के लिए एक नया आकर्षण केंद्र बनेगा।

कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एवं डिजाइन सर्विसेज यूनिट-42 एक सप्ताह के भीतर गोलघर फूड स्ट्रीट का निर्माण कार्य पूरा कर लेगी। इस बीच, नगर निगम की योजना चेतना होटल से पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह की प्रतिमा की ओर बनी नगर निगम की सभी दुकानों का मेकओवर करने की है। भूतल और प्रथम तल की लगभग 28 दुकानों पर फसाड़ वर्क किया जाएगा। इन दुकानों के नाम भी एक ही स्टाइल और फॉन्ट में लिखे जाएंगे, जिससे पूरे फूड स्ट्रीट को एक एकीकृत और आधुनिक रूप मिलेगा।

नगर निगम ने इन दुकानों का संचालन कर रहे आवंटियों को अपना सामान शिफ्ट करने के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है, ताकि शासन से स्वीकृति मिलते ही फसाड़ का काम तुरंत शुरू कराया जा सके। इस पहल से गोलघर फूड स्ट्रीट न केवल सौंदर्यीकरण के नए आयाम स्थापित करेगा, बल्कि यह शहर के पर्यटन और व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देगा।

हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक