We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

जिला अस्पताल

गोरखपुर में ‘ब्लड रिप्लेसमेंट’ का झंझट खत्म होगा! जिला अस्पताल ने शुरू की बड़ी मुहिम, हर हफ्ते 80 यूनिट खून जुटाने का लक्ष्य

जिला अस्पताल गोरखपुर
गोरखपुर जिला अस्पताल में बिना रिप्लेसमेंट ब्लड उपलब्ध कराने की मुहिम तेज। विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर में 32 यूनिट रक्त जमा। HRFL के MD ने भी किया रक्तदान। अब हर हफ्ते 80 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य।

गोरखपुर: जिला अस्पताल में अब मरीजों को बिना ब्लड रिप्लेसमेंट के खून उपलब्ध कराने की दिशा में एक बड़ी पहल शुरू की गई है। विश्व रक्तदाता दिवस (शनिवार, 14 जून 2025) के अवसर पर इस मुहिम को तेज किया गया। इस दौरान आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 32 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

महापौर सहित कई अधिकारियों ने की रक्तदान की अपील

इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, सीएमओ डॉ. राजेश झा, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बीके सुमन और ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रशांत अस्थाना सहित कई प्रमुख हस्तियों और रक्तदाताओं ने आम जनता से रक्तदान कैलेंडर का हिस्सा बनकर इस नेक कार्य में योगदान देने की अपील की।

हिंदुस्तान रसायन उर्वरक लिमिटेड (HRFL) के प्रबंध निदेशक शिवा प्रसाद मोहंती ने स्वयं रक्तदान कर लोगों के बीच एक मिसाल पेश की और अधिकाधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान स्वास्थ्य की दृष्टि से फायदेमंद है, यह न सिर्फ लोगों को जीवनदान देता है, बल्कि रक्तदाता को भी कई प्रकार के विकारों से बचाता है। इससे न तो शारीरिक कमजोरी आती है और न ही शरीर में खून की कमी होती है।

रेडक्रॉस सोसाइटी का सम्मान और प्रशस्ति पत्र

सीएमओ डॉ. राजेश झा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान करने वालों को रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से सम्मानित भी किया गया। सोसाइटी के पदाधिकारियों ने आगे भी रक्तदाताओं को सम्मानित कर “बिना रिप्लेसमेंट ब्लड डोनेशन” की मुहिम में भरपूर मदद का आश्वासन दिया। जिला अस्पताल ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।

साप्ताहिक 80 यूनिट ब्लड संग्रह का लक्ष्य

सीएमओ ने बताया कि इस मुहिम का मुख्य उद्देश्य जिला अस्पताल के ब्लड बैंक को प्रत्येक सप्ताह कम से कम अस्सी यूनिट ब्लड डोनेट करवाना है। इससे किसी भी मरीज को खून की आवश्यकता पड़ने पर तुरंत डोनर की तलाश करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इस दिशा में जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कुमार के दिशा-निर्देशन में विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की मदद से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. प्रशांत अस्थाना ने बताया कि डॉ. संजय कुमार और सीएमओ डॉ. राजेश झा के मार्गदर्शन में स्वतंत्र रक्तदाता समूहों, स्वयंसेवी संगठनों और स्कूल-कॉलेजों का एक कैलेंडर तैयार किया जा रहा है, ताकि उनकी मदद से रक्तदान करवाकर प्रत्येक सप्ताह मांग के अनुसार ब्लड की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस पुनीत कार्य में कोई भी संगठन या व्यक्ति स्वेच्छा से आगे आकर जुड़ सकता है। ऐसे संगठनों से संपर्क भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी से पदाधिकारी अजय प्रताप सिंह, शिवेंद्र सिंह, दिनेश मणि त्रिपाठी, जिला अस्पताल से डॉ. राजेंद्र ठाकुर, डॉ. जेपी सिंह, एनएचएम से आदिल फखर सहित कई संगठनों के पदाधिकारी और प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

जिला अस्पताल गोरखपुर
जिला अस्पताल

जिला अस्पताल में जल्द शुरू होगी टीएमटी जांच, हृदय रोगियों को बड़ी राहत

हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी! जिला अस्पताल में नई टीएमटी मशीन जल्द, ₹300 में होगी जांच। 5 साल का इंतजार
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…