समाज

मेडिकल रोड पर आलीशान मकान दिखाकर हड़प लिये 50 लाख

मेडिकल रोड पर आलीशान मकान दिखाकर हड़प लिये 50 लाख

Last Updated on January 9, 2024 2:55 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

fraud for house selling

गोरखपुर: तिवारीपुर इलाके के अयाज अहमद को जालसाज ने मेडिकल कलेज रोड पर मकान दिखाकर 50 लाख रुपये हड़प लिये. शाहपुर पुलिस कोतवाली के माया बाजार दक्षिणी फाटक निवासी मोहम्मद दिलशाद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

तिवारीपुर इलाके के इलाहीबाद लाला टोला निवासी अयाज अहमद गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोतवाली इलाके के माया बाजार दक्षिणी निवासी मोहम्मद दिलशाद से दो साल पहले मुलाकात हुई. दिलशाद ने बताया कि उसने शाहपुर के मेडिकल कालेज रोड पर कल्पना और निधि श्रीवास्तव से मकान की रजिस्ट्री कराई है, और उसे वह 1 करोड़ 35 लाख रुपये मे बेच रहा है. इसके बाद आरोपी ने मकान दिखाया तो पीड़ित को पसंद आ गई. उन्होंने 9 महीने बाद मकान रजिस्ट्री कराने को कहा. सौदा तय होने पर पीड़ित ने कई बार में चेक, नकद और आरटीजीएस के माध्यम से 50 लाख रुपये आरोपी के खाते में भेज दिए.

इसी बीच पीड़ित ने लोन कराने के लिए आरोपी द्वारा दिए गए रजिस्ट्री पेपर को बैंक में जमा किया तो बैंक कर्मियों के जांच में आराजी संख्या नहीं था. इसके बाद बैंक कर्मियों ने खतौनी की मांग की. इस पर पीड़ित ने आरोपी से खतौनी की मांग की तो उसने नहीं दिया और कहा कि नगर निगम में नाम दर्ज है. वहां पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित का नाम नहीं दर्ज है. इसके बाद पीड़ित ने अपने रुपये मांगे तो आरोपी ने कई बार समय मांगा लेकिन रुपये वापस नहीं किए. आरोप है कि 21 अक्टूबर 2023 को पीड़ित ने रुपये मांगने गया तो आरोपी ने गाली देते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा.

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
समाज

बिजली कटने का मैसेज भेजकर चल रहा ठगी का धंधा

एक उपभोक्ता के पास पहुंचे मैसेज का स्क्रीनशॉट   गोरखपुर में इन दिनों आनलाइन ठगों का ऐसा गिरोह सक्रिय है
समाज

लोक निर्माण विभाग में नौकरी के नाम पर हड़पे साढ़े छह लाख

GO GORAKHPUR: रोजगार दफ्तर में मिले एक जालसाज से युवक को लोक निर्माण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…