गोरखपुर: कूड़ाघाट स्थित पोस्ट आफिस से जुड़ी एक महिला एजेंट ने एमआईएस (मंथली इनकम योजना) में जमा कराने का झांसा देकर एक सैन्यकर्मी से 8 लाख रुपये हड़प लिये. यह घटना 2020 की है जिसकी रिपोर्ट अब दर्ज हुई है. कहा जा रहा है कि महिला एजेंट 50 से अधिक लोगों का पैसा हड़प चुकी है.
एम्स थाना क्षेत्र के गायत्रीनगर निवासी संतोष सिंह सेवानिवृत्त सैन्यकर्मी हैं. उन्होंने शनिवार को एम्स थाने में तहरीर बताया है कि वह वर्ष 2020 में सेना से सेवानिवृत्त होकर घर आए. सेवानिवृत्त होने पर जो धनराशि मिली थी उसे पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में जमा करने कूड़ाघाट स्थित पोस्ट ऑफिस गए. वहां पहले से परिचित गायत्रीनगर निवासी पोस्टल एजेंट सुमन देवी मिल गईं. उसने स्कीम की जानकारी दी तो वह उस पर विश्वास कर बैठे और उसे मंथली इनकम स्कीम में जमा करने के लिए 8 लाख रूपये दे दिए. सुमन देवी ने पैसा जमा कर पासबुक देने का आश्वासन दिया लेकिन असल में महिला एजेंट ने पैसा निजी खाते में जमा
कर हड़प हड़प लिया.
संतोष ने पुलिस को बताया कि ठगी होने का अंदेशा होने पर उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे. इस पर सुमन टालमटोल करने लगी. उसने बाद में पैसा देने से इंकार कर दिया व उल्टे धमकाने लगी. तहरीर के आधार पर एम्स पुलिस सुमन के खिलाफ आइपीसी की धारा 406, 506 के मुकदमा दर्ज कर मामले की जांचपड़ताल कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार सुमन देवी पोस्टल स्कीम के तहत पचास से अधिक लोगों को झांसा देकर बड़ी रकम हड़प चुकी है. पैसा हड़पने के आरोप वह जेल गई थी और हाल ही में जमानत पर छूटी है.