fraud for house selling

गोरखपुर: तिवारीपुर इलाके के अयाज अहमद को जालसाज ने मेडिकल कलेज रोड पर मकान दिखाकर 50 लाख रुपये हड़प लिये. शाहपुर पुलिस कोतवाली के माया बाजार दक्षिणी फाटक निवासी मोहम्मद दिलशाद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

तिवारीपुर इलाके के इलाहीबाद लाला टोला निवासी अयाज अहमद गोरखनाथ मंदिर स्थित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि कोतवाली इलाके के माया बाजार दक्षिणी निवासी मोहम्मद दिलशाद से दो साल पहले मुलाकात हुई. दिलशाद ने बताया कि उसने शाहपुर के मेडिकल कालेज रोड पर कल्पना और निधि श्रीवास्तव से मकान की रजिस्ट्री कराई है, और उसे वह 1 करोड़ 35 लाख रुपये मे बेच रहा है. इसके बाद आरोपी ने मकान दिखाया तो पीड़ित को पसंद आ गई. उन्होंने 9 महीने बाद मकान रजिस्ट्री कराने को कहा. सौदा तय होने पर पीड़ित ने कई बार में चेक, नकद और आरटीजीएस के माध्यम से 50 लाख रुपये आरोपी के खाते में भेज दिए.

इसी बीच पीड़ित ने लोन कराने के लिए आरोपी द्वारा दिए गए रजिस्ट्री पेपर को बैंक में जमा किया तो बैंक कर्मियों के जांच में आराजी संख्या नहीं था. इसके बाद बैंक कर्मियों ने खतौनी की मांग की. इस पर पीड़ित ने आरोपी से खतौनी की मांग की तो उसने नहीं दिया और कहा कि नगर निगम में नाम दर्ज है. वहां पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपित का नाम नहीं दर्ज है. इसके बाद पीड़ित ने अपने रुपये मांगे तो आरोपी ने कई बार समय मांगा लेकिन रुपये वापस नहीं किए. आरोप है कि 21 अक्टूबर 2023 को पीड़ित ने रुपये मांगने गया तो आरोपी ने गाली देते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा.

By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.