फातिमा अस्पताल के पास इंद्रप्रस्थपुरम कॉलोनी में आए दिन हो रही वारदात
Gorakhpur: महानगर के बाहरी इलाके में आबाद इंद्रप्रस्थ पुरम कॉलोनी में रविवार की रात दबंग कद नकाबपोश पिकअप लेकर पहुंचे। आराम फरमा रहे गोवंश में से कुछ को दबोचा और उठा ले गए।




कॉलोनीवासी इस घटना से सकते में हैं और किसी अनहोनी की आशंका से डरे हुए हैं। वे इस बात से भी आशंकित हैं कि किसी न किसी बहाने मुहल्ले के घरों की लगातार रेकी की जा रही है। उनके इस शक का आधार इनवर्टर और कार की बैटरी की खरीद के नाम पर, किराये के मकान के नाम पर, ‘विद्यार्थी हूं फीस के पैसे नहीं हैं’— इस नाम पर, ‘मजलूम हूं दवा के पैसे नहीं है’ — इस नाम पर अक्सर अपरिचित चेहरे घरों की कॉलबेल बजाते और अनावश्यक पूछताछ करते दिख जाते हैं।
कौन हैं नकाबपोश? शायद पशु तस्कर!
महानगर की वार्ड नंबर 35 की प्रमुख कॉलोनी इंद्रप्रस्थ पुरम में लगभग 200 घर निर्मित एवं आवासित हैं। शनिवार की रात जब गहरी नींद में लोग थे लेन नंबर 8 में डीसीएम से कुछ दबंग पहुंचे। उनके चेहरे ढके हुए थे। उन्होंने रस्सी फेंक कर गोवंश को अपनी गिरफ्त में लिया। डीसीएम पर लाद कहां गए कुछ पता नहीं। सीसीटीवी कैमरे में यह घटना 11:30 बजे रात की है। इसी रात की सुबह तकरीबन 5:00 बजे मोहल्ले के लेन नंबर 7 में डीसीएम पहुंचती है। कमांडो स्टाइल में कुछ लोग उतरते हैं। एक गोवंश के पैर बांधते हैं, उसे गाड़ी पर लादते हैं और आराम से फरार हो जाते हैं।

वाह! भोर में ही पहुंचा फूड डिलेवरी ब्वॉय
दो दिन पहले इसी लेने में 4:15 बजे एक फूड डिलेवरी ब्वॉय आता है। वह लेन में एक जगह ठहरकर ताकझांक करता है और फिर बाइक स्टार्ट करके चला जाता है। इसकी सीसीटीवी फुटेज जब मुहल्ले के लोगों ने देखी तो वे अवाक रह गए कि भोर में 4:15 बजे डिलेवरी ब्वॉय मुहल्ले में क्यों घूम रहा?
उससे पहले मोटरसाइकिल सवार दो अनजान चेहरे आते हैं, रात के पिछले पहर उनकी निगाहें क्या ढूंढती हैं, किसी को कुछ नहीं पता। सिर्फ सीसीटीवी पहरेदारी करता रहा।
सरेशाम घर में घुसा चोर
इसी मोहल्ले की लेन नंबर चार में आवासित एक निगम परिवार। निगम साहब रोज की तरह शाम में मंदिर जाते हैं। उनकी पत्नी घर में होती हैं। चारदीवारी फांदकर एक युवक उनके घर में घुसता है। शोर मचाने पर रफूचक्कर हो जाता है। जाते-जाते कुछ जरूरी सामान, मोबाइल उठा ले जाने में कामयाब रहता है। खबर निगम साहब के बेटे तक दिल्ली पहुंचती है। बेटा फ्लाइट से गोरखपुर आता है। पिता के साथ शाहपुर थाने पहुंचता है। प्राथमिकी दर्ज कराता है। यहां भी घटना की जानकारी सीसीटीवी कैमरे में दर्ज रहती है।
विद्यार्थी के रूप में रेकीबाज
इन सबसे अलहदा रेकीबाजों की कारगुजारियां हैं। बीते शुक्रवार को भटहट स्थित संस्कृत विद्यालय का विद्यार्थी बताते हुए तीन युवक मोहल्ले की विभिन्न गलियों का चक्कर काटते हैं। फीस के लिए पैसे मांगते हैं। वे मुहल्ले में रहने वाले त्रिपाठी साहब के घर की कॉलबेल बजाते हैं। उनकी पत्नी निकलती हैं। गरीबी और विद्या अध्ययन के नाम पर कुछ पैसे दान कर देती हैं। लेकिन वे युवक उनसे कई ऊटपटांग सवाल पूछते हैं, मसलन — घर में कौन-कौन रहता है। बाहर कौन लोग रहते हैं, आदि इत्यादि। पास में ही ग्रॉसरी शॉप संचालक आनंद सिंह उन युवकों को संदेहास्पद पाते हैं। पूछताछ में सवालों के उचित जवाब न मिलने पर वह उन युवकों को हिदायत देकर खदेड़ देते हैं।
वह ऐसी ही संदिग्ध गतिविधियों में उस फेरी वाले को भी शुमार करते हैं जो हर दूसरे दिन इनवर्टर और कार की बेकार बैटरियां खरीदने के लिए चक्कर लगाता है। उसे मुहल्ले से एक भी बेकार बैटरी हासिल नहीं होती। यही हाल कबाड़ के नाम पर फेरी लगाने वालों का है। रेकी करने में कामयाब रहे चोर एक दिन भरी दोपहरी में एक घर के सामने नाली पर रखे गए भारी भरकम लोहे के “जाल” को ले जा चुके हैं।
इस मामले की जांच कराई जाएगी। पादरी बाजार इलाके में कुछ संदिग्ध लोगों पर पुलिस की नजर पहले से है. अराजक तत्वों को जल्द ही दबोच लिया जाएगा। — रवि कुमार सिंह, सीओ गोरखनाथ