गोरखपुर विश्वविद्यालय में अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता का शुभारंभ
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के हीरक जयंती समारोह के अवसर पर चार दिवसीय अंतर-छात्रावास प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हो गया है. कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने विवेकानंद छात्रावास में वॉलीबॉल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया.

कुलपति ने कहा कि खेल मानवता, भाईचारा और नेतृत्व गुणों को बढ़ावा देता है. छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल महत्वपूर्ण है. हार-जीत से ज़्यादा प्रतिभागिता मायने रखती है.
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न स्थानों पर वॉलीबॉल, वाद-विवाद, आशु भाषण, एकल गायन, एकल नृत्य और मेहंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. विभिन्न छात्रावासों के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

वाद-विवाद प्रतियोगिता का विषय “मानव सभ्यता के विकास में सहायक है कृत्रिम बुद्धिमत्ता” था, जबकि आशु भाषण प्रतियोगिता का विषय “एकांत में मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय” था.
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानंद छात्रावास की टीम विजेता रही. गौतम बुद्ध छात्रावास की टीम उपविजेता रही. तीसरे स्थान के लिए बुधवार को संत कबीर हॉस्टल एवं स्वर्गीय राम प्रताप शुक्ला हॉस्टल की टीम बीच मुकाबला होगा.