खेल समाचार

गोरखपुर के युवाओं का कमाल: थाईलैंड में समीर और विवेक ने जीता गोल्ड, दिल्ली में शोएब ने मारी बाजी

गोरखपुर के युवाओं का कमाल: थाईलैंड में समीर और विवेक ने जीता गोल्ड, दिल्ली में शोएब ने मारी बाजी

गोरखपुर। थाईलैंड में आयोजित ‘इंटरनेशनल बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता’ में किसान परिवार के बेटे समीर खान और विवेक शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है। वतन वापसी पर दोनों चैंपियंस का गोरखपुर में ‘जीजेडआई कार्ट’ (GZI Kart) की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इसी कड़ी में, दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में संत कबीरनगर के शोएब ने भी गोल्ड मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

विज्ञापन

जीजेडआई कार्ट ने केक काटकर किया अंतरराष्ट्रीय विजेताओं का अभिनंदन

अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय फलक पर सफलता की इबारत लिखकर लौटे इन खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने के लिए भव्य समारोह आयोजित किया गया। जीजेडआई कार्ट ने समीर खान, विवेक शर्मा और शोएब के सम्मान में सम्मान समारोह रखा, जहां केक काटकर और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। समीर खान महाराजगंज के निवासी हैं, जबकि विवेक शर्मा गोरखपुर के पादरी बाजार से ताल्लुक रखते हैं। सीमित संसाधनों के बावजूद इन खिलाड़ियों ने अपनी मेहनत से न केवल पूर्वांचल बल्कि पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है।

कोच माज खान के मार्गदर्शन में साधारण परिवारों के युवाओं ने रचा इतिहास

तीनों स्वर्ण पदक विजेताओं ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय कोच माज खान को दिया है। खिलाड़ियों का कहना है कि कोच के बिना यह मुकाम पाना असंभव था। वहीं, कोच माज खान ने कहा कि उनका लक्ष्य गोरखपुर के हर बच्चे को अंतरराष्ट्रीय स्तर के काबिल बनाना है। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर की बढ़ती खेल प्रतिभा का प्रतीक बताया। राष्ट्रीय विजेता शोएब, जो एक अत्यंत गरीब परिवार से आते हैं, उन्होंने भी कोच के सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास को अपनी जीत की वजह बताया।


हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक