Last Updated on September 20, 2025 3:33 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में कलश स्थापना और विशेष अनुष्ठान करेंगे। इस रिपोर्ट में जानें महानिशा पूजन, कन्या पूजन और विजयादशमी पर होने वाले प्रभु श्रीराम के राजतिलक के बारे में।
गोरखपुर: शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत हो जाएगी। गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। गोरक्षपीठ में महायोगी गुरु गोरखनाथ के साथ शक्ति की आराधना की एक अद्भुत और अनूठी परंपरा है। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रतिदिन श्रीमददेवीभागवत की कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ शामिल है।
कलश शोभायात्रा और अनुष्ठान
मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार, शारदीय नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर को परंपरागत कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में सभी साधु-संत, पुजारी, योगी, वेदपाठी बालक, पुरोहित और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस यात्रा में मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिशूल लेकर चलेंगे, जो शिव, शक्ति और महायोगी गोरखनाथ के अस्त्र का प्रतीक है। परंपरा के अनुसार, इस त्रिशूल को लेकर चलने वाले पुजारी को नौ दिनों तक मंदिर परिसर में ही रहना होता है।
महानिशा पूजन और कथा का आयोजन
गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम 4 बजे से 6 बजे तक श्रीमददेवीभागवत की कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। इस दौरान देवी-देवताओं का आह्वान और पूजन-आरती भी होती रहेगी। योगी कमलनाथ ने बताया कि 29 सितंबर को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महानिशा पूजन और हवन करेंगे, जो देवी आराधना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
महानवमी पर कन्या पूजन
शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि, 1 अक्तूबर को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुमारी कन्याओं के पांव धोकर उनका पूजन करेंगे। इस अवसर पर मातृ स्वरूपा कन्याओं के लिए विशेष भोज का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें दक्षिणा और उपहार भी भेंट करेंगे। बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी इस पूजन अनुष्ठान में भाग लेंगे।
विजयादशमी पर होगा श्रीराम का राजतिलक
विजयादशमी का पर्व 2 अक्तूबर को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, सबसे पहले श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ) का विशेष पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थापित सभी देव विग्रहों का पूजन होगा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम होगा। शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ एक रथ पर सवार होकर मानसरोवर मंदिर पहुंचेंगे, जहां देव विग्रहों का पूजन और अभिषेक करेंगे। शाम 5 बजे मानसरोवर रामलीला मैदान में गोरक्षपीठाधीश्वर, श्रीराम दरबार का पूजन करके प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे।