व्रत-त्योहार

गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र की तैयारियां, CM योगी आदित्यनाथ करेंगे कलश स्थापना

गोरखपुर शहर: कौन, क्या, कहां, कब, कैसे

Last Updated on September 20, 2025 3:33 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो

गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में कलश स्थापना और विशेष अनुष्ठान करेंगे। इस रिपोर्ट में जानें महानिशा पूजन, कन्या पूजन और विजयादशमी पर होने वाले प्रभु श्रीराम के राजतिलक के बारे में।

गोरखपुर: शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से शुरू हो रहे हैं और इसके साथ ही गोरखनाथ मंदिर में दस दिवसीय विशेष अनुष्ठान की शुरुआत हो जाएगी। गोरक्षपीठाधीश्वर और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम पांच बजे शक्ति मंदिर में कलश स्थापना करेंगे। गोरक्षपीठ में महायोगी गुरु गोरखनाथ के साथ शक्ति की आराधना की एक अद्भुत और अनूठी परंपरा है। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे, जिसमें प्रतिदिन श्रीमददेवीभागवत की कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ शामिल है।

कलश शोभायात्रा और अनुष्ठान

मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ के अनुसार, शारदीय नवरात्र के पहले दिन 22 सितंबर को परंपरागत कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में सभी साधु-संत, पुजारी, योगी, वेदपाठी बालक, पुरोहित और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इस यात्रा में मंदिर के मुख्य पुजारी त्रिशूल लेकर चलेंगे, जो शिव, शक्ति और महायोगी गोरखनाथ के अस्त्र का प्रतीक है। परंपरा के अनुसार, इस त्रिशूल को लेकर चलने वाले पुजारी को नौ दिनों तक मंदिर परिसर में ही रहना होता है।

महानिशा पूजन और कथा का आयोजन

गोरखनाथ मंदिर में शारदीय नवरात्र के दौरान प्रतिदिन सुबह और शाम 4 बजे से 6 बजे तक श्रीमददेवीभागवत की कथा और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। इस दौरान देवी-देवताओं का आह्वान और पूजन-आरती भी होती रहेगी। योगी कमलनाथ ने बताया कि 29 सितंबर को गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ महानिशा पूजन और हवन करेंगे, जो देवी आराधना का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।

महानवमी पर कन्या पूजन

शारदीय नवरात्र की महानवमी तिथि, 1 अक्तूबर को गोरक्षपीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुमारी कन्याओं के पांव धोकर उनका पूजन करेंगे। इस अवसर पर मातृ स्वरूपा कन्याओं के लिए विशेष भोज का आयोजन होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उन्हें दक्षिणा और उपहार भी भेंट करेंगे। बटुक भैरव के रूप में कुछ बालक भी इस पूजन अनुष्ठान में भाग लेंगे।

विजयादशमी पर होगा श्रीराम का राजतिलक

विजयादशमी का पर्व 2 अक्तूबर को परंपरागत तरीके से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस दिन गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ, सबसे पहले श्रीनाथ जी (गुरु गोरखनाथ) का विशेष पूजन करेंगे। इसके बाद मंदिर परिसर में स्थापित सभी देव विग्रहों का पूजन होगा। दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक गोरक्षपीठाधीश्वर का तिलकोत्सव कार्यक्रम होगा। शाम 4 बजे योगी आदित्यनाथ एक रथ पर सवार होकर मानसरोवर मंदिर पहुंचेंगे, जहां देव विग्रहों का पूजन और अभिषेक करेंगे। शाम 5 बजे मानसरोवर रामलीला मैदान में गोरक्षपीठाधीश्वर, श्रीराम दरबार का पूजन करके प्रभु श्रीराम का राजतिलक करेंगे।

हमारे वॉट्सऐप चैनल को फॉलो करें

फॉलो करें
Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Makar Sankranti 2024
व्रत-त्योहार सिटी प्वाइंट

Makar Sankranti: इस बार ‘अमृत’ योग में उत्तरायण होंगे भगवान भास्कर

Makar Sankranti 2024: सूर्य आराधना का महापर्व मकर संक्रांति भगवान भाष्कर के उत्तरायण होने का काल है. दक्षिणायन में धरतीवासियों
Amla Ekadashi
व्रत-त्योहार

साल में दो बार क्यों पूजा जाता है आंवला, आज भी है आंवले का खास दिन

Amla Ekadashi: 20 मार्च को आंवला एकादशी है. यानी इस दिन भगवान विष्णु के साथ आंवले के पेड़ को भी खासतौर
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…