गोरखपुर: सराफा बाजार में आज फिर से बूम है। इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा 26 दिसंबर 2025 की सुबह जारी किए गए संकेतक (Indicative) रेट्स ने लोगों को चौंका दिया है। फाइन गोल्ड (999) की कीमतें जहां आसमान छू रही हैं, वहीं चांदी के भाव ने अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। खरीदारी करने से पहले आज के लेटेस्ट रेट्स जानना बेहद जरूरी है।
विज्ञापन
चांदी की कीमत 2 लाख 32 हजार के पार पहुंची
बाजार खुलते ही सबसे बड़ा झटका चांदी के खरीदारों को लगा है। निवेश के नजरिए से सुरक्षित मानी जाने वाली चांदी (Silver 999) की कीमत आज 2,32,100 रुपये के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। औद्योगिक मांग और वैश्विक बाजार में चल रही उथल-पुथल के कारण चांदी की कीमतों में यह बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है। चांदी का यह भाव अब तक का सबसे उच्चतम स्तर माना जा रहा है, जिससे छोटे निवेशकों के पसीने छूट रहे हैं।
24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव 13,791 रुपये दर्ज
सोने की चमक भी आज और ज्यादा तीखी हो गई है। IBJA के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, 24 कैरेट यानी फाइन गोल्ड (999) का रिटेल सेलिंग रेट 13,791 रुपये पर खुला है। शुद्ध सोने की यह कीमत बिना जीएसटी और मेकिंग चार्ज के है। अगर इसमें टैक्स और अन्य खर्च जोड़ दिए जाएं, तो अंतिम कीमत और भी अधिक होगी। शादी-विवाह के सीजन में सोने की कीमतों में आया यह उछाल ग्राहकों के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है।
22 कैरेट ज्वैलरी गोल्ड 13,460 रुपये पर उपलब्ध
ज्वैलरी बनाने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले 22 कैरेट सोने (22 KT) का भाव आज 13,460 रुपये दर्ज किया गया है। इसके अलावा, बजट को ध्यान में रखने वाले ग्राहकों के लिए 20 कैरेट सोने का भाव 12,274 रुपये, 18 कैरेट का 11,171 रुपये और 14 कैरेट सोने का भाव 8,895 रुपये चल रहा है। ज्वैलरी खरीदते समय ग्राहकों को हॉलमार्किंग और शुद्धता की जांच अवश्य करनी चाहिए।


