सिटी सेंटर

गीता प्रेस को गीडा में मिलेगी 10 एकड़ जमीन, प्रकाशन को मिलेगा नया आयाम

गीता प्रेस को गीडा में मिलेगी 10 एकड़ जमीन, प्रकाशन को मिलेगा नया आयाम

गोरखपुर: देश और दुनिया में धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए विख्यात गीता प्रेस अब गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) क्षेत्र में एक नई और आधुनिक फैक्ट्री स्थापित करने की तैयारी में है। गीडा प्रशासन ने गीता प्रेस को सेक्टर-27 में 10 एकड़ जमीन आवंटित करने का प्रस्ताव रखा है। यह नई इकाई धार्मिक साहित्य की बढ़ती वैश्विक मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। इस परियोजना के लिए आवश्यक धन का प्रबंध गीता प्रेस ट्रस्ट अपने संसाधनों से ही करेगा।

विज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्थापना दिवस पर कर सकते हैं घोषणा

यह प्रबल संभावना है कि 30 नवंबर को गीडा स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में गीता प्रेस को भूमि आवंटन पत्र सौंपा जा सकता है। इस दौरान, मुख्यमंत्री गीडा क्षेत्र के विकास से जुड़ी कई अन्य औद्योगिक योजनाओं की भी घोषणा कर सकते हैं, जिससे क्षेत्र के औद्योगिक परिदृश्य को और गति मिलेगी। गीडा प्रशासन और गीता प्रेस ट्रस्ट के बीच इस आवंटन को लेकर सहमति बन चुकी है।

शुरुआत में मांगी थी 26 एकड़ जमीन, तकनीकी दिक्कतों के बाद 10 पर बनी बात

शुरुआत में, गीता प्रेस ट्रस्ट ने गीडा प्रशासन से 26 एकड़ जमीन आवंटित करने की मांग की थी, जिसकी कीमत काफी अधिक थी। ट्रस्ट ने इस पर शासन से अनुदान यानी सब्सिडी की भी मांग की थी। हालांकि, अनुदान मिलने में आ रही तकनीकी दिक्कतों को देखते हुए गीडा प्रशासन ने सेक्टर-27 में 10 एकड़ का नया प्लॉट देने का प्रस्ताव रखा, जिस पर ट्रस्ट ने सहमति व्यक्त की।

गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने बताया कि आवंटन के लिए गीता प्रेस प्रबंधन की तरफ से जल्द ही औपचारिक आवेदन आने की उम्मीद है और सीएम के हाथों आवंटन पत्र दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जमीन मिलने के बाद यहाँ अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित इकाई की स्थापना की जाएगी।


हमें फॉलो करें

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक