
Gorakhpur: अब जल्द ही आप घर से कूड़ा उठने की नगर निगम की सुविधा के लिए क्यूआर से भुगतान कर सकेंगे. निगम अधिकारियों ने इसके लिए योजना बना ली है. क्यूआर कोड के माध्यम से भुगतान होने पर पैसे सीधे निगम के खाते में जाएंगे.
गोरखपुर नगर निगम डोर टू डोर कचरा एकत्र करने वाली गाड़ियों के चालकों को क्यूआर कोड की सुविधा प्रदान करेगा. इन क्यूआर कोड के माध्यम से वह कूड़ा उठान के रुपये जमा कराएंगे. इसके लिए चालकों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्र ने मीडिया को जानकारी दी कि इससे लोगों को काफी फायदा होगा.