Gorakhpur Crime News

Sant Kabir Nagar: खेसरहा के पूर्व बसपा विधायक पर दुष्कर्म का केस दर्ज होगा. अपर सत्र न्यायाधीश एवं विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट कृष्ण कुमार पंचम की कोर्ट ने बुधवार को पूर्व विधायक ताबिश खां समेत दो लोगों पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. एक महिला ने आरोपियों पर अपनी नौ वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था.

बखिरा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया है कि 4 सितम्बर 2024 की शाम पांच बजे उसकी नौ साल की बेटी बकरियां चराने गई थी. शाम तक जब वह नहीं लौटी तो वह उसकी तलाश में निकली. गांव के पास पोखरे के निकट उसकी बेटी रोती हुई मिली. वहीं पर ताबिश खां और जमालुद्दीन उर्फ जमालू भी मौजूद थे. महिला को देखकर ताबिश ने उसे पांच हजार रुपये देते हुए कहा कि किसी को कुछ बताएगी तो बदनामी होगी. ताबिश ने चुप रहने पर 50 हजार रुपये और देने की भी बात कही.

महिला ने ताबिश से रुपये लेने से इनकार कर दिया. इस पर वे लोग धमकी देकर चले गए. बेटी ने अपनी मां को बताया कि ताबिश व जमालू ने उसके साथ दुष्कर्म किया है. इस मामले में सुनवाई के बाद कोर्ट ने थानाध्यक्ष को केस पंजीकृत कर विवेचना का आदेश दिया. ताबिश 2007 में खेसरहा से बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर विधायक बना था.

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.