Deoria: तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नरहरपट्टी गांव में दो मासूमों की पोखरी में डूबने से मौत हो गई जबकि दो की स्थिति गंभीर है, जिन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है.
तरकुलवा थाना क्षेत्र के नरहरपट्टी गांव के एक व्यक्ति अपने घर के समीप पोखरी खुदवाई है. बुधवार की शाम करीब 4 बजे गांव के ही रहने वाले धूप शर्मा की तीन साल की बेटी प्रीति, संजय शर्मा का तीन साल का बेटा अनुभव, अनिल शर्मा की साढ़े चार साल की बेटी गुड़िया और नागेंद्र शर्मा का डेढ़ साल का बेटा युवराज खेलते हुए पोखरी की तरफ चले गए. उसी दौरान चारों मासूम पोखरी में डूबने लगे.
यह देख वहां मौजूद एक महिला ने शोर मचाया. महिला की चीख सुन कर पहुंचे ग्रामीणों ने चारों को पोखरी से बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों मासूम अचेत हो चुके थे. आनन-फानन में ग्रामीण सभी को लेकर सीएचसी तरकुलवा पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख उन्हें महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज देवरिया रेफर कर दिया.
पीआईसीयू में तैनात चिकित्सकों ने प्रीति और अनुभव को मृत घोषित कर दिया जबकि गुड़िया और युवराज का इलाज चल रहा है. चिकित्सकों के अनुसार उन दोनों की स्थिति भी गंभीर है.
हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें
Consumers Right: गोरखपुर शहर में अगर खरीदारी का पक्का बिल न दे दुकानदार तो यहां करें शिकायत
यूपी के नये ‘नोएडा’ और ‘ग्रेटर नोएडा’ की कहानी जानते हैं आप?
ओवरस्पीड ने एक झटके में ले ली पांच लोगों की जान, मोहद्दीपुर में देर रात हुई भीषण दुर्घटना
संस्कृत अनुवाद करने वाली टीम का हिस्सा होना मेरे लिए गौरव की बात: डॉ. अतुल
गोरखपुर में बन रहा भव्य कन्वेंशन सेंटर, खासियत जानकर चौंक जाएंगे आप
प्रकाशन के लिए प्रेस रिलीज़ हमें ईमेल – contact@gogorakhpur.com या हमारे वॉट्सऐप नंबर 7834836688 पर भेजें.