Gorakhpur: जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 22 दिसंबर को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष की भांति शहीद रवीन्द्र सिंह की स्मृति में मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित की जाती है.

उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष और भारतीय युवक संघ के अध्यक्ष आदित्य सिंह ‘आगू’ द्वारा आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता को तीन वर्गों – जूनियर (कक्षा 6-8), मीडियम (कक्षा 9-10) और सीनियर (कक्षा 11-12) में विभाजित किया गया है.

प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को मोटरसाइकिल और छात्रा को स्कूटी प्रदान की जाएगी. द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 21,000 रुपये और 16,000 रुपये नकद पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अतिरिक्त, प्रत्येक वर्ग में 15 छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे. प्रश्नपत्र में सामान्य ज्ञान और अन्य विषयों से संबंधित लगभग 100 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे.

परीक्षा केंद्र:
शहरी क्षेत्र: आरपीएम एकेडमी सिविल लाइन
ग्रामीण क्षेत्र: गणेश पांडेय इंटर कॉलेज खजनी, आरपीएम एकेडमी कौड़ीराम और हेरिटेज स्कूल बरडाड़

आवेदन प्रक्रिया: आवेदन पत्र निःशुल्क रूप से जिले के विभिन्न स्कूलों से 27 नवंबर से प्राप्त किए जा सकते हैं.

अंतिम तिथि: आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर है.

एडमिट कार्ड: 15 दिसंबर से 18 दिसंबर के बीच विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड अपने स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे.

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप निम्नलिखित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

शहरी क्षेत्र: 9336241444
ग्रामीण क्षेत्र: 8299594729

Go Gorakhpur News Whatsapp Channel
Go Gorakhpur News on Google News

हमें वॉट्सऐप चैनल,
गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें





By गो गोरखपुर

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.