We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

यूपी

गंगा एक्सप्रेसवे अपडेट: मेरठ-प्रयागराज के पैकेज 1 पर काम जोरों पर, साल के अंत तक होगा तैयार!

गंगा एक्सप्रेसवे अपडेट: मेरठ-प्रयागराज के पैकेज 1 पर काम जोरों पर, साल के अंत तक होगा तैयार!
गंगा एक्सप्रेसवे के पैकेज 1 (मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर) पर तेजी से काम जारी है। पिछले 6 महीनों में इंटरचेंज, टोल प्लाजा, रेलवे क्रॉसिंग सहित कई प्रमुख संरचनाएं तेजी से हुईं तैयार। साल 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद की जा सकती है।

Ganga Expressway Update: उत्तर प्रदेश के मेरठ प्रयागराज को जोड़ने वाली यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना के निर्माण कार्य में तेजी है। पिछले कुछ महीनों में यहां कार्यों में प्रगति देखी जा रही है। 594 किलोमीटर लंबा और छह लेन का यह एक्सेस-कंट्रोल ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, जिसका निर्माण यूपीडा (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) द्वारा किया जा रहा है, प्रदेश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा।


गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना का अपडेट: जून 2025

यह परियोजना मेरठ में बिजौली गांव (मेरठ-हापुड़ रोड) के पास से शुरू होकर प्रयागराज में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 (NH 19) पर समाप्त होगी। एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों – मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज – से होकर गुजरेगा। इस परियोजना के सिविल कार्य को 12 सिविल पैकेजों में विभाजित किया गया है, जिन्हें चार समूहों में बांटा गया है। ग्रुप वन का ठेका आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर को मिला था, जिसने इसे एलएंडटी ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर को दिया है।


गंगा एक्सप्रेसवे पैकेज 2 में काम की है ये प्रगति. फोटो: वीडियो फुटेज से प्राप्त तस्वीर

गंगा एक्सप्रेसवे पैकेज 1: ज़रा करीब से जानें क्या-क्या हुआ

गंगा एक्सप्रेसवे के 49 किलोमीटर लंबे पैकेज 1 पर पिछले छह माह में ढेर सारे काम हुए हैं। ये 49 किलोमीटर लंबा हिस्सा मेरठ, हापुड़ और बुलंदशहर जिलों में आता है। यह बिजौली गांव के पास से शुरू होकर गढ़ मुक्तेश्वर-सियाना रोड को पार करने के बाद खत्म होता है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के बाद यह परियोजना सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। यह एक्सप्रेसवे यूपी के दूसरे एक्सप्रेसवे के लिए लिंक का काम करेगा। पैकेज 1 एनसीआर के तीन महत्वपूर्ण जिलों से होकर गुजरता है, इसलिए इसकी प्रगति पर निगाहें हैं।

प्रमुख संरचनाओं की प्रगति

गंगा एक्सप्रेसवे के पैकेज 1 पर पिछले छह माह में हुए कार्यों का लेखाजोखा.
गंगा एक्सप्रेसवे के पैकेज 1 पर पिछले छह माह में हुए कार्यों का लेखाजोखा. इन्फोग्राफिक्स

ट्रम्पेट इंटरचेंज (मेरठ-हापुड़ रोड): शुरुआती पॉइंट पर बन रहे इस इंटरचेंज पर सड़क बनाने का काम काफी हद तक पूरा हो चुका है। मेरठ की तरफ से आने वाले और हापुड़ की तरफ जाने वाले ट्रैफिक के एंट्री/एग्जिट रैंप पर क्रैश बैरियर लग गए हैं और स्ट्रीट लाइटें भी लगा दी गई हैं। पिछली अपडेट तक यहाँ मिट्टी का काम पूरा होना था, जो अब काफी आगे बढ़ चुका है।

मुख्य कैरिजवे और सर्विस रोड: एक्सप्रेसवे के मेन कैरिजवे पर सड़क की मार्किंग का काम लगभग टोल प्लाजा तक पूरा हो गया है, और फाइनल लेयर का काम भी चल रहा है। एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ सर्विस रोड भी तेज़ी से बन रही है, जो ज़रूरत के हिसाब से दोनों या किसी एक तरफ होगी।

टोल प्लाजा: टोल प्लाजा एरिया में पक्की सड़क (रिजिड पेमेंट) का काम हो चुका है। टोल प्लाजा का मेन स्ट्रक्चर और एडमिन बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हैं। टोल बूथ लगाने का काम भी अभी चल रहा है।

हापुड़-किटोर रोड क्रॉसिंग: इस अहम क्रॉसिंग पर भी सड़क बनाने का काम पूरा हो चुका है।

हापुड़-गढ़ मुक्तेश्वर रेलवे लाइन: रेलवे लाइन के ऊपर डेक स्लैब का काम सभी स्पैन में पूरा हो गया है। पिछली अपडेट की तुलना में रेलवे लाइन के दोनों तरफ मिट्टी के काम में काफी सुधार हुआ है, हालांकि आरई वॉल की फिलिंग का थोड़ा काम अभी बाकी है।

NH 9 इंटरचेंज: नेशनल हाईवे 9 के पुराने और नए अलाइनमेंट पर डेक स्लैब का काम हो चुका है। यहाँ बन रहे इंटरचेंज पर चार रैंप होंगे, जिनमें से हापुड़ की तरफ से मेरठ जाने वाले एंट्री पॉइंट के रैंप पर मिट्टी का काम और सब-ग्रिड लेयर का काम काफी हद तक पूरा हो गया है। अमरोहा और हापुड़ की तरफ से आने वाले ट्रैफिक के लिए टोल प्लाजा स्ट्रक्चर और एडमिन बिल्डिंग भी रेडी हैं।

अंडरपास और कैनाल क्रॉसिंग: अलग-अलग जगहों पर बने अंडरपास के दोनों तरफ मिट्टी का काम तेज़ी से चल रहा है। नहरों को पार करने वाले स्पैन पर भी डेक स्लैब का काम पूरा हो गया है।

गढ़ मुक्तेश्वर-सियाना रोड (SH 65) इंटरचेंज: इस स्टेट हाईवे के साथ इंटरचेंज पर मेन कैरिजवे का काम पूरा हो चुका है। चारों रैंप पर मिट्टी का काम चल रहा है, और टोल प्लाजा का स्ट्रक्चर व एडमिन बिल्डिंग भी तैयार हो गई हैं।

पैकेज 1 में ये काम हैं बचे

पैकेज 1 में अब मुख्य रूप से हापुड़-गढ़ मुक्तेश्वर रेलवे लाइन के दोनों तरफ आरई वॉल की फिलिंग, NH 9 इंटरचेंज के कुछ बचे हुए काम, गढ़ मुक्तेश्वर-सियाना रोड इंटरचेंज के चारों रैंप पर मिट्टी का काम, और कुछ छोटे पैच पर रोड मार्किंग का काम बाकी है। पिछले छह महीनों में इस पैकेज पर बहुत तेज़ी से काम हुआ है। साल 2025 के खत्म होने में अभी छह महीने हैं, जिससे पूरी उम्मीद है कि गंगा एक्सप्रेसवे का पैकेज 1 इसी साल तक पूरा बन जाएगा।

गंगा एक्सप्रेसवे
यूपीडा की वेबसाइट पर सोमवार 23 जून 2025 को गंगा एक्सप्रेसवे के कार्य की प्रगति के बारे में जारी की गई रिपोर्ट.

इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे

  • मेरठ
  • अमरोहा
  • हापुड
  • संभल
  • बदायूं
  • बुलंदशहर
  • शाजहांपुर
  • हरदोई
  • उन्नाव
  • रायबरेली
  • प्रतापगढ़
  • प्रयागराज

Research Desk

Research Desk

About Author

Go Gorakhpur की रिसर्च टीम गोरखपुर अंचल के इतिहास, भूगोल, साहित्य, कला-संस्कृति, समाज पर केंद्रित आलेख ढेर सारे दस्तावेजों के अध्ययन के आधार पर तैयार करती है. तथ्यों के संकलन के क्रम में हम शहर के जानकार लोगों से बातचीत भी करते हैं. ऐसे आलेखों के पीछे पूरी टीम का सहयोग होता है, लिहाजा साझा श्रेय 'रिसर्च डेस्क' के नाम है.

पिछले दिनों की पोस्ट...

Go Gorakhpur News
यूपी उत्तम प्रदेश एडिटर्स पिक

योगी सरकार बनाने जा रही 22 जिलों को कनेक्ट करने वाला नया एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर से हरियाणा तक जाएगा

Gorakhpur News: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गोरखपुर से पानीपत तक नए एक्सप्रेस-वे की संभावनाएं तलाशनी शुरू कर दी
Go Gorakhpur - UP News
यूपी ग्रेटर नोएडा

यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से 12 फीसदी बढ़ेगा टोल टैक्स

Greater Noida: यमुना एक्सप्रेसवे पर पहली अक्टूबर से नई टोल दरें लागू होंगी. यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…