धारा-24 में हुए आदेश का अनुपालन न होने पर हरैया तहसील पहुंचे थे मनीराम
Basti: बस्ती जिले में शनिवार को तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उस समय हड़कंप मच गया जब अपनी समस्या बताने पहुंचे एक बुजुर्ग अचानक बेहोश होकर गिर पड़े. बुजुर्ग को तुरंत सीएचसी हरैया ले जाया गया, जहां होश में आने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने कीटनाशक पी लिया था.
यह घटना कमिश्नर अखिलेश सिंह और डीआईजी दिनेश कुमार पी की मौजूदगी में हुई. पैकोलिया क्षेत्र के कठौतिया सांऊडीह गांव के रहने वाले 70 वर्षीय मनीराम चौधरी जमीन की पैमाइश के लिए काफी समय से परेशान थे.
कमिश्नर न्यायालय से धारा-24 के तहत आदेश भी हो चुका था, लेकिन उसका अनुपालन नहीं हो रहा था. अपनी समस्या बताते-बताते मनीराम अचानक बेहोश हो गए. सीएचसी अधीक्षक बृजेश शुक्ला ने बताया कि इलाज के बाद बुजुर्ग को होश आ गया है.