Gorakhpur: गीताप्रेस ने जनवरी में 670 टन पेपर पर धार्मिक ग्रंथों की छपाई की गई, जो किसी भी महीने में अब तक की सबसे अधिक है. साथ ही, गीताप्रेस ने 15 करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री का नया रिकॉर्ड भी बनाया है. प्रबंधक लालमणि तिवारी के अनुसार, जनवरी 2025 में गीताप्रेस ने अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. इसके साथ ही, गीता प्रेस में इस माह दो नई मशीनें आने वाली हैं.
दो नई मशीनों से होगी उत्पादन प्रक्रिया और तेज: धार्मिक पुस्तकों के प्रकाशन के लिए विश्व प्रसिद्ध गीताप्रेस अपनी प्रकाशन क्षमता बढ़ाने जा रहा है. इस महीने गीताप्रेस में दो नई मशीनें लगाई जा रही हैं – इटली से दो करोड़ रुपये की सिलाई मशीन और बेंगलुरु से एक करोड़ रुपये की गैदरिंग मशीन.
सिलाई मशीन से धार्मिक पुस्तकों की सजिल्द बाइंडिंग में तेजी आएगी, जबकि गैदरिंग मशीन पुस्तकों के पन्नों को एकत्र करने का काम करेगी. वर्तमान में 30 कर्मचारी यह काम करते हैं, लेकिन नई मशीन से सिर्फ छह-सात लोगों की मदद से ही यह काम हो सकेगा. इससे बाकी कर्मचारियों को दूसरे कामों में लगाया जा सकेगा और उत्पादन प्रक्रिया और तेज होगी.