Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) में शैक्षणिक सत्र 2025-26 से “समर्थ कॉमन एडमिशन पोर्टल” के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न होगी. इस नई व्यवस्था के तहत, सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए कॉमन पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा. एक ही पंजीकरण के माध्यम से अभ्यर्थी एक से अधिक विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों का चयन कर सकेंगे, और यह पंजीकरण निःशुल्क होगा. मार्च महीने में ‘समर्थ’ पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया के शुरू होने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश शासन ने सभी राज्य विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को प्रवेश के लिए एक ही पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने का आदेश जारी किया है. इस नई व्यवस्था के अंतर्गत विश्वविद्यालय अपनी प्रवेश परीक्षाएं स्वयं कराएंगे, जिसके लिए अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय का चयन करने के बाद आवेदन करते समय प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करना होगा. विश्वविद्यालय के पोर्टल पर प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित सभी डाटा उपलब्ध रहेगा. जनवरी में दिल्ली में राज्य विश्वविद्यालयों की एक बैठक भी ‘समर्थ कॉमन एडमिशन पोर्टल’ को लेकर हुई थी, जिसमें डीडीयू प्रशासन ने भी भाग लिया था.
यह भी देखें- सहजनवां डबल मर्डर: पकड़ा गया आरोपी, हत्या की जो कहानी बताई वो डरा देगी
डीडीयू की वेबसाइट पर कॉमन एडमिशन पोर्टल का लिंक भी उपलब्ध होगा, जहां से अभ्यर्थी पंजीकरण कर सकेंगे. शासन से कॉमन फॉर्म के प्रारूप को लेकर एक प्रश्नावली आई है, जिस पर सुझाव मांगे गए हैं.
डीडीयू के प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी ने बताया है कि नए सत्र में समर्थ कॉमन एडमिशन पोर्टल से ही प्रवेश प्रक्रिया होगी, और इसे ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय में प्रवेश को लेकर योजना बनाई जा रही है.