सहजनवां थाना

सहजनवां डबल मर्डर: पकड़ा गया आरोपी, हत्या की जो कहानी बताई वो डरा देगी

Crime scene

Follow us

सहजनवां डबल मर्डर: पकड़ा गया आरोपी, हत्या की जो कहानी बताई वो डरा देगी
सहजनवां डबल मर्डर: पकड़ा गया आरोपी, हत्या की जो कहानी बताई वो डरा देगी

Sahjanwa double murder case: सहजनवां के भक्सा गांव के दो किशोरों की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने शनिवार को इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि 17 साल के नाबालिग आरोपी ने अभिषेक को कुकर्मी कहकर बार-बार सार्वजनिक रूप से बेइज्जत करने से तंग आकर उसकी हत्या की.

आरोपी ने अभिषेक से बदला लेने के लिए उसे तड़पा-तड़पा कर मारा और उसके साथ मौजूद उसके ममेरे भाई प्रिंस को भी भेद खुलने के डर से मौत के घाट उतार दिया. इस हत्याकांड में नाबालिग आरोपी का साथ उसके पास के गांव के एक दोस्त ने दिया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

पुलिस के अनुसार, 23 जनवरी को अभिषेक और प्रिंस के लापता होने की सूचना के बाद उनकी तलाश शुरू की गई थी. गांव से करीब दो किमी दूर उनकी साइकिल मिली थी और अगले दिन साइकिल मिलने वाली जगह से एक किमी और आगे सरसों के खेत में दोनों किशोरों के शव मिले थे.

पुलिस को घटनास्थल से एक मोबाइल नंबर लिखी पर्ची मिली थी, जिससे पूछताछ करने पर पता चला कि वह नंबर पास के एक गांव के किशोर का है. पुलिस जब उस किशोर के गांव पहुंची तो वह लापता था.

जांच में पता चला कि भक्सा गांव का किशोर कुकर्म के मामले में 2023 में बाल सुधार गृह में रह चुका था. किशोरों की हत्या के अगले दिन से ही उसके गायब होने और खोजी कुत्ते के उसके घर के सामने भौंकने की बात ने पुलिस को उस पर शक हुआ.

पुलिस ने किशोर के परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि उसका बड़ा भाई गुजरात में रहता है और वह वहां आता-जाता रहता है. पुलिस गुजरात और दिल्ली भी गई, लेकिन किशोर का पता नहीं चल पाया.

शनिवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे सहजनवां क्षेत्र में पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि घर के पास खोजी कुत्ता आने के बाद पकड़े जाने के डर से वह खलीलाबाद और फिर दिल्ली भाग गया था.

मृतक किशोरों के पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि पुलिस ने किसे पकड़ा है, लेकिन आरोपी को फांसी होनी चाहिए, तभी उन्हें चैन मिलेगा.

एसपी नॉर्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गए बाल अपचारी के मददगार दोस्त की तलाश की जा रही है. जल्दी ही वह भी पकड़ा जाएगा.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन