दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) ने पहली बार टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में 1501+ श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। SDG 2 और SDG 7 में 401-600 रैंक मिली।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) ने शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक प्रतिबद्धता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (UN-SDGs) की प्राप्ति में उसके योगदान को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रदान करता है। इससे पहले विश्वविद्यालय को क्यूएस (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स: साउथ एशिया 2024 और नेचर इंडेक्स में भी उल्लेखनीय स्थान मिल चुका है।
पहली भागीदारी में ही बनाई जगह
टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स में विश्वविद्यालय ने पहली बार भागीदारी की है और 2,318 वैश्विक संस्थानों में से 1501+ श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। कुल 47.5 अंकों के साथ, विश्वविद्यालय ने सात सतत विकास लक्ष्यों—जैसे लैंगिक समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भूखमुक्त समाज (जीरो हंगर), सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा आदि—के अंतर्गत भागीदारी की थी।
टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स विश्व की सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग प्रणालियों में से एक है, जो शैक्षणिक संस्थानों के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय योगदान को आँकती है। यह पारंपरिक अकादमिक मानकों से आगे बढ़कर, अनुसंधान, स्थिरता, समुदाय सहभागिता और सतत विकास पर केंद्रित होती है।
प्रमुख रैंकिंग निष्कर्ष और उपलब्धियाँ
रैंकिंग के प्रमुख निष्कर्षों में गोरखपुर विश्वविद्यालय को SDG 2 (भूखमुक्त समाज) और SDG 7 (सस्ती व स्वच्छ ऊर्जा) में 401–600 रैंक श्रेणी में रखा गया है। वहीं, लैंगिक समानता में 1001–1500 रैंक प्राप्त हुई है, जबकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और साझेदारी जैसे क्षेत्रों में भी विश्वविद्यालय को वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “THE इम्पैक्ट रैंकिंग्स में गोरखपुर विश्वविद्यालय की पहली उपस्थिति अत्यंत गर्व की बात है। यह केवल शैक्षणिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता, समावेशिता और सतत विकास की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य न केवल दक्ष स्नातक तैयार करना है, बल्कि उत्तरदायी वैश्विक नागरिकों का निर्माण करना भी है।”
संस्थागत प्रयास और राज्य को गौरव
विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे अनेक संस्थागत प्रयास प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिनमें E2E करियर लॉन्च पहल, हरित परिसर परियोजनाएँ, प्रथम पीढ़ी की छात्राओं के लिए लैंगिक समानता कार्यक्रम, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण अभियान, और SDG-आधारित अनुसंधान गतिविधियाँ प्रमुख हैं।
यह विशेष रूप से गौरव का विषय है कि उत्तर प्रदेश के चार राज्य विश्वविद्यालयों—दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योति फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (बरेली), बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गोरखपुर)—को पहली बार THE Impact Rankings 2025 में स्थान प्राप्त हुआ है। यह राज्य की उच्च शिक्षा में आ रहे सकारात्मक बदलावों और वैश्विक मानकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।
विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि के लिए माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन, प्रेरणा और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय “प्रभाव के साथ उत्कृष्टता” की दिशा में निरंतर अग्रसर है और विकसित भारत @2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना सतत योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।
हमें फॉलो करें — वॉट्सऐप चैनल | फेसबुक | एक्स | इंस्टाग्राम | गूगल न्यूज़
- DDU Gorakhpur: ₹99 लाख की हाई-टेक नर्सरी से बदलेगी पूर्वांचल की खेती, कुलपति ने किया शिलान्यास
- DDU Gorakhpur: अब मशीन बताएगी आपका स्ट्रेस लेवल, यूनिवर्सिटी में खुलेगा देश का अनूठा ‘स्नेह’ सेंटर
- गोरखपुर विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: अब संविदा शिक्षक भी कराएंगे पीएचडी, इंजीनियरिंग और फार्मेसी में शुरू होंगे नए कोर्स
- डीडीयू: अब सेल्फ-फाइनेंस कोर्स में भी होगी PhD, संविदा शिक्षक बनेंगे गाइड; जानें कब होगी परीक्षा
- डीडीयू के छात्रों के लिए सुनहरा मौका: नवाचार को मिला बड़ा मंच, ‘इनोवेशन अवार्ड’ के लिए आवेदन शुरू
- गणतंत्र दिवस परेड में कदमताल करेंगे डीडीयू के छात्र आनंद यादव, कर्तव्य पथ पर गूंजेगा नाम
- GST सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा स्थगित, विश्वविद्यालय ने जारी किया नया नोटिस, जानें कब होगी परीक्षा
- डीडीयू कैंपस में संघर्ष: विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 छात्रों से मांगा जवाब, हो सकती है सख्त कार्रवाई
- मास कम्युनिकेशन छात्रों के लिए बड़ी खबर, डीडीयू में खुल रहा है महंत दिग्विजयनाथ इंस्टीट्यूट
- DDU गोरखपुर के शोध ने रचा इतिहास, मीथेन उत्पादन की दक्षता बढ़ाने वाली खोज को मिली अंतर्राष्ट्रीय पहचान
- सर्वाइकल कैंसर से बचाव: गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शुरू किया छात्राओं के लिए खास वैक्सीनेशन प्रोग्राम
- डीडीयू में मीडिया लैब की मांग को लेकर धरने पर बैठे छात्र
- जेंडर को सिर्फ स्त्री-पुरुष तक न देखें, बचपन से ही बच्चों में विकसित करें संवेदनशीलता: प्रो. गिल
- गोरखपुर पुस्तक महोत्सव: तीसरे दिन निधि कुलपति ने विद्यार्थियों से किया संवाद, ‘मिशन शक्ति’ पर हुआ काव्य पाठ
- रिसर्च में गोरखपुर विश्वविद्यालय का डंका: नेचर इंडेक्स 2024–25 में राज्य विश्वविद्यालयों में टॉप पर
- ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ का भव्य समापन: मुख्यमंत्री ने बांटे प्रमाणपत्र, ‘डिजिटल उत्तर प्रदेश’ को मिली नई गति
- डीडीयू गोरखपुर: संविदा शिक्षकों की भर्ती परीक्षा की तिथि बदली, अब 9 नवंबर को होगा एग्जाम
- DDU: सीनियर वर्ल्ड किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए सनी सिंह का चयन, अबू धाबी में दिखाएंगे ‘पंच’ का दम
- DDUGU: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ‘सैमसंग इनोवेशन कैंपस’ के 1600 छात्रों को करेंगे प्रमाण पत्र वितरित
- 15 राज्यों से कुल 169 छात्र-छात्रा उच्च अध्ययन के लिए पहुंचे DDU, राष्ट्रीय फलक पर बन रही नई पहचान
- डीडीयू एथलेटिक्स मीट: 500 से अधिक खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, 6 नवंबर तक नामांकन
- राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव के दौरान होंगी कला प्रतियोगिताएं, छात्रों को रचनात्मकता दिखाने का मिलेगा मौका
- डीडीयू की प्रगति पर सीएम के साथ वीसी की मुलाकात, पीएम-उषा योजना और कृषि विकास पर चर्चा
- डीडीयू में बड़े शैक्षणिक सुधार: समय से होगा रेट-2025 का आयोजन, संविदा शिक्षक भी बनेंगे शोध निर्देशक
- रोजगार के नए अवसर: डीडीयू ने ‘वित्तीय सशक्तिकरण’ के लिए फ्लाई अप फाउंडेशन से मिलाया हाथ
- शिक्षा और संस्कृति का महाकुंभ: दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय में होगा ‘गोरखपुर पुस्तक महोत्सव’
- खुशखबरी: अब पूर्वांचल में उड़ेगा नवाचार का ड्रोन, DDU अपने छात्रों को बनाएगा ‘नौकरी देने वाला’