डीडीयू

गोरखपुर विश्वविद्यालय को मिला वैश्विक सम्मान! ‘टाइम्स हायर एजुकेशन’ इम्पैक्ट रैंकिंग्स में पहली बार मिली जगह

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (DDUGU) ने पहली बार टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में 1501+ श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। SDG 2 और SDG 7 में 401-600 रैंक मिली।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयूजीयू) ने शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक प्रतिबद्धता के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। विश्वविद्यालय ने प्रतिष्ठित टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स 2025 में अपना स्थान सुनिश्चित किया है, जो संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (UN-SDGs) की प्राप्ति में उसके योगदान को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्रदान करता है। इससे पहले विश्वविद्यालय को क्यूएस (QS) वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स: साउथ एशिया 2024 और नेचर इंडेक्स में भी उल्लेखनीय स्थान मिल चुका है।

पहली भागीदारी में ही बनाई जगह

टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इम्पैक्ट रैंकिंग्स में विश्वविद्यालय ने पहली बार भागीदारी की है और 2,318 वैश्विक संस्थानों में से 1501+ श्रेणी में स्थान प्राप्त किया है। कुल 47.5 अंकों के साथ, विश्वविद्यालय ने सात सतत विकास लक्ष्यों—जैसे लैंगिक समानता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, भूखमुक्त समाज (जीरो हंगर), सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा आदि—के अंतर्गत भागीदारी की थी।

टाइम्स हायर एजुकेशन इम्पैक्ट रैंकिंग्स विश्व की सबसे प्रतिष्ठित रैंकिंग प्रणालियों में से एक है, जो शैक्षणिक संस्थानों के सामाजिक, आर्थिक और पर्यावरणीय योगदान को आँकती है। यह पारंपरिक अकादमिक मानकों से आगे बढ़कर, अनुसंधान, स्थिरता, समुदाय सहभागिता और सतत विकास पर केंद्रित होती है।

प्रमुख रैंकिंग निष्कर्ष और उपलब्धियाँ

रैंकिंग के प्रमुख निष्कर्षों में गोरखपुर विश्वविद्यालय को SDG 2 (भूखमुक्त समाज) और SDG 7 (सस्ती व स्वच्छ ऊर्जा) में 401–600 रैंक श्रेणी में रखा गया है। वहीं, लैंगिक समानता में 1001–1500 रैंक प्राप्त हुई है, जबकि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य और साझेदारी जैसे क्षेत्रों में भी विश्वविद्यालय को वैश्विक मंच पर मान्यता मिली है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “THE इम्पैक्ट रैंकिंग्स में गोरखपुर विश्वविद्यालय की पहली उपस्थिति अत्यंत गर्व की बात है। यह केवल शैक्षणिक प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी सामाजिक प्रतिबद्धता, समावेशिता और सतत विकास की दिशा में किए गए ठोस प्रयासों का प्रमाण है। हमारा उद्देश्य न केवल दक्ष स्नातक तैयार करना है, बल्कि उत्तरदायी वैश्विक नागरिकों का निर्माण करना भी है।”

संस्थागत प्रयास और राज्य को गौरव

विश्वविद्यालय की इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के पीछे अनेक संस्थागत प्रयास प्रमुख रूप से शामिल हैं, जिनमें E2E करियर लॉन्च पहल, हरित परिसर परियोजनाएँ, प्रथम पीढ़ी की छात्राओं के लिए लैंगिक समानता कार्यक्रम, ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण अभियान, और SDG-आधारित अनुसंधान गतिविधियाँ प्रमुख हैं।

यह विशेष रूप से गौरव का विषय है कि उत्तर प्रदेश के चार राज्य विश्वविद्यालयों—दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, महात्मा ज्योति फुले रोहिलखंड विश्वविद्यालय (बरेली), बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (झांसी) तथा मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (गोरखपुर)—को पहली बार THE Impact Rankings 2025 में स्थान प्राप्त हुआ है। यह राज्य की उच्च शिक्षा में आ रहे सकारात्मक बदलावों और वैश्विक मानकों के प्रति उसकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।

विश्वविद्यालय परिवार ने इस उपलब्धि के लिए माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन, प्रेरणा और समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया है। विश्वविद्यालय “प्रभाव के साथ उत्कृष्टता” की दिशा में निरंतर अग्रसर है और विकसित भारत @2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में अपना सतत योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…