Last Updated on January 28, 2025 7:03 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
बीए प्रथम वर्ष के छात्रों को बुधवार को वितरित होंगे परिचय पत्र
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बीए प्रथम वर्ष के सभी छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. विश्वविद्यालय द्वारा 29 जनवरी 2025 को नियंता कार्यालय से परिचय पत्र वितरित किए जाएंगे. बीए प्रथम वर्ष के सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि वे नियंता कार्यालय से अपना परिचय पत्र प्राप्त कर लें. अन्य सभी छात्र अपने-अपने संकायों और विभागों से परिचय पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
एलएलबी तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए प्रायोगिक परीक्षा की सूचना
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने एलएलबी तृतीय वर्ष (पंचम सेमेस्टर) के संस्थागत छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. CLINICAL COURSE-II (सी० सी०-2) – 2025 की प्रायोगिक / मौखिक परीक्षा नीचे दी गई सारिणी के अनुसार होनी है. विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा के समय प्रवेश पत्र लाना अनिवार्य है. जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा छूट जाएगी, उनके लिए पुनः परीक्षा की कोई व्यवस्था नहीं होगी. परीक्षा से पहले पुस्तकालय की सभी पुस्तकें जमा करना अनिवार्य है.
समय सारिणी इस प्रकार है—

विश्वविद्यालय की वार्षिक एथलेटिक मीट 4 फरवरी से
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालयों की वार्षिक एथलेटिक मीट 2024- 25 का आयोजन दिनांक 4 से 6 फरवरी तक विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स स्टेडियम में होगा. इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय सहित सम्बद्ध महाविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग करेगी. प्रतियोगिता में लगभग 800 खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है. प्रतियोगिता का उद्घाटन दिनांक 4 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे एवं समापन 6 फरवरी को अपराह्न 1:00 बजे होगा. यह जानकारी क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ. राज वीर सिंह ने दी.