सहजनवां में दो मासूस बच्चों की बेरहमी से हत्या का मामला अभी अनसुलझा
Gorakhpur: सहजनवां में दो मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या का मामला अभी तक अनसुलझा है. 23 जनवरी को 14 वर्षीय अभिषेक और 12 वर्षीय प्रिंस शौच के लिए घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे. अगले दिन दोनों के शव घर से 2 किलोमीटर दूर सरसों के खेत में मिले. दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर गला काट दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच के लिए कई टीमें गठित की हैं, लेकिन 96 घंटे बाद भी हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.
मासूमों की बेरहमी से हत्या
अभिषेक और प्रिंस 23 जनवरी की शाम करीब 5 बजे साइकिल से शौच के लिए निकले थे. देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अगली सुबह दोनों के शव सरसों के खेत में मिले. दोनों के हाथ-पैर बंधे थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. अभिषेक के शरीर पर कपड़े भी नहीं थे. पुलिस को आशंका है कि बच्चों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी हत्या की गई होगी.
- केन्द्रीय विद्यालय कुशीनगर में शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार
- एम्स गोरखपुर ने रचा इतिहास, शहर का पहला प्लाज्मा एक्सचेंज सफल
- गोरखपुर बौद्ध संग्रहालय में राष्ट्रीय व्याख्यान श्रृंखला का समापन, 89 प्रतिभागी सम्मानित
800 फोन नंबरों की सीडीआर
घटना के बाद से ही पुलिस हत्यारों का पता लगाने में जुटी है. सहजनवां पुलिस, स्वाट टीम, एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है. पुलिस ने लगभग 800 फोन नंबरों की सीडीआर निकाली है और सभी नंबरों की जांच की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस खोजी कुत्ते टोनी के दिए सुराग के आधार पर भी जांच आगे बढ़ा रही है.
खोजी कुत्ता गांव में रुका
खोजी कुत्ता टोनी घटनास्थल से तीन किमी दूर बच्चों के गांव आया था और कुछ घरों के सामने रुक कर भौंकने लगा था. पुलिस को शक है कि हत्यारे इन्हीं घरों के आसपास रहते हैं. डर से कई लोग गांव से खिसक भी लिए हैं. पुलिस उन घरों और उसके आस-पास सटे चार-पांच घरों के पुरुषों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है. बताया जा रहा है कि कुछ घरों के पुरुष घर पर मौजूद नहीं हैं.
हत्या का कारण अज्ञात
पुलिस अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगा पाई है. हालांकि, पुलिस अधिकारी जल्द ही घटना का राजफाश करने का दावा कर रहे हैं. पुलिस हर संभव एंगल से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार करने की उम्मीद है.
Jagdish lal
28/01/2025हृदय विदारक।
🤔