Gorakhpur: मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. इस भीड़ को देखते हुए एनई रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 27 जनवरी को गोरखपुर जंक्शन से महाकुंभ मेले के लिए 7 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. 28 जनवरी को यह संख्या बढ़कर 12 हो गई. 29 जनवरी को भी गोरखपुर से 7 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी.
स्टेशन पर विशेष इंतजाम
मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम स्नान हेतु जाने वाले श्रद्धालु रेल यात्रियों की भारी भीड़ के सुचारू प्रबंधन हेतु गोरखपुर जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था, यूटीएस काउंटर, एटीवीएम, सीसीटीवी कैमरे, प्रतीक्षालय, बैठने की व्यवस्था, वाटर बूथ, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई आदि की समुचित व्यवस्था की गई है. रेलवे प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त महाकुंभ मेला विशेष गाड़ियां चलाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है.
यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान
गोरखपुर जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के जवानों द्वारा यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से ट्रेन में प्रवेश कराया जा रहा है. वृद्ध एवं दिव्यांग यात्रियों को सकुशल ट्रेनों में बैठाया जा रहा है. स्टेशन पर 2 यात्री होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं, जिसमें उद्घोषणा प्रणाली, ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड, सिटिंग एरिया, सीसीटीवी कैमरे इत्यादि की व्यवस्था की गई है.
यह भी देखें- डबल मर्डर: जिन घरों के सामने भौंका ‘टोनी’ वहीं राज़ खंगाल रही पुलिस
मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध
इस रेलवे के प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर फर्स्ट एड बूथ एवं ऑब्जरवेशन रूम तथा झूसी स्टेशन पर 2 फर्स्ट एड बूथ स्थापित किए गए हैं, जहां 10 से 27 जनवरी, 2025 तक कुल 6,216 श्रद्धालु यात्रियों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई.