Last Updated on February 9, 2025 7:03 PM by गो गोरखपुर ब्यूरो
Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डी.डी.यू.) और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बी.एच.यू.) ने अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भागीदारी की है. यह साझेदारी पार्टनरशिप्स फॉर एक्सेलरेटेड इनोवेशन एंड रिसर्च (PAIR) कार्यक्रम के तहत की गई है, जो राष्ट्रीय अनुसंधान फाउंडेशन (एन.आर.एफ.) की एक पहल है.
यह कार्यक्रम दोनों विश्वविद्यालयों के बीच अनुसंधान क्षमताओं को मजबूत करने और उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच मेंटरशिप को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. PAIR कार्यक्रम के तहत, बी.एच.यू. “हब संस्थान” के रूप में कार्य करेगा, जबकि डी.डी.यू. “स्पोक संस्थान” के रूप में कार्य करेगा.
इस साझेदारी के तहत, दोनों विश्वविद्यालय संयुक्त अनुसंधान परियोजनाओं पर काम करेंगे, जिसमें सतत वन हेल्थ जैसे क्षेत्र शामिल हैं. यह कार्यक्रम डी.डी.यू. में अनुसंधान और नवाचार की संस्कृति को बढ़ावा देने में भी मदद करेगा.
यह साझेदारी डी.डी.यू. के लिए एक बड़ा अवसर है. यह हमारे छात्रों और संकाय सदस्यों को बी.एच.यू. के विशेषज्ञों के साथ काम करने और अनुसंधान और नवाचार के क्षेत्र में अपने कौशल को विकसित करने में मदद करेगा.
-प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीडीयूजीयू