रेल मंत्री ने दिए निर्देश, गोरखपुर जंक्शन के पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा की
Gorakhpur: रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास तथा विकास परियोजनाओं की समीक्षा की. रेल मंत्री गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के प्रस्तावित मॉडल का वॉक थ्रू वीडियो, मास्टर प्लान तथा स्टेशन के 3डी मॉडल का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे से एयरपोर्ट की कनेक्टीविटी बेहतर बनाने के निर्देश दिए.
मीडिया से वार्ता करते हुए वैष्णव ने कहा कि स्टेशन की डिजाइन को गोरखपुर की संस्कृति एवं विरासत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. गोरखपुर जंक्शन स्टेशन के पुनर्विकास का काम काफी अच्छा चल रहा है, और इसमें तेजी आई है. इस दौरान उन्होंने रेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गोरखपुर एयरपोर्ट पर विकसित हो रहे नए टर्मिनल के निकट एक नया रेलवे स्टेशन विकसित करने की संभावना पर काम करें, ताकि रेलवे और एयरपोर्ट के मध्य कनेक्टीविटी को बेहतर बनाया जा सके.

इस दौरान एनईआर की महाप्रबंधक सौम्या माथुर, प्रशासनिक अधिकारी/निर्माण अभय कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनूप कुमार सतपथी, मंडल रेल प्रबंधक/लखनऊ आदित्य कुमार सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे.
गोरखपुर से बेतिया तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण
इसके बाद रेल मंत्री ने गोरखपुर से बेतिया तक विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान गोरखपुर कैंट-वाल्मीकिनगर दोहरीकरण परियोजना की समीक्षा की तथा इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे सभी कार्यों जैसे कि दोहरीकरण, तीसरी लाइन, नई लाइन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने ट्रेन संचालन को और सुगम्य बनाने के लिए बॉटल नेक्स (अवरोधों) को चिन्हित कर समाप्त करने के निर्देश दिए.

रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ट्रैक और रोलिंग स्टॉक्स (कोच, लोकोमोटिव इत्यादि) के मेंटेनेन्स के लिए और बेहतर सिस्टम बनाया जाए तथा आधुनिक तरीके से इसकी मॉनिटरिंग की जाए. उन्होंने वर्क फोर्स को स्किल्ड बनाने पर फोकस करने की बात कही.
विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक एनईआर सौम्या माथुर, महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे छत्रसाल सिंह सहित वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे.
Reviewed the work at Gorakhpur Amrit station and discussed the planning for integration of airways and railways. pic.twitter.com/AdD2rYwKaT
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 9, 2025