गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय) की माननीय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन को प्रतिष्ठित “वाइस चांसलर ऑफ द ईयर” (Vice Chancellor of the Year) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें मुंबई में आयोजित ‘मेकिंग इंडिया एम्प्लॉयबल कॉन्फ्रेंस एंड अवॉर्ड्स 2025’ (Making India Employable Conference & Awards 2025) समारोह में प्रदान किया गया। प्रो. टंडन को यह सम्मान रोज़गारोन्मुख शिक्षा (रोज़गारोन्मुख शिक्षा), कौशल विकास और उच्च शिक्षा सुधार के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और दूरदर्शी योगदान के लिए दिया गया है। उनके मार्गदर्शन में विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता और नवाचार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है, जिससे यह उपलब्धि दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय परिवार के लिए एक गौरव का क्षण बन गई है।
विज्ञापन
पुरस्कार समारोह का विवरण
यह सम्मान समारोह मेकिंग इंडिया एम्प्लॉयबल कॉन्फ्रेंस एंड अवॉर्ड्स 2025 के अंतर्गत नोवोटेल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट में आयोजित किया गया। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में शिक्षा, कौशल विकास और कार्यबल की तैयारी में बदलाव लाने वाले व्यक्तित्वों और संस्थानों को सम्मानित किया जाता है। ‘मेकिंग इंडिया एम्प्लॉयबल’ मंच, इंडिया एजुकेशन फोरम एवं इंडिया एम्प्लॉयर फोरम द्वारा टीमलीज़ एडटेक लिमिटेड के सहयोग से प्रस्तुत किया जाता है।
उत्कृष्ट नेतृत्व और योगदान के लिए सम्मान
प्रो. पूनम टंडन को यह पुरस्कार विशेष रूप से उनके रोज़गारोन्मुख शिक्षा, कौशल विकास और उच्च शिक्षा में सुधार लाने के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान और दूरदर्शी नेतृत्व के लिए दिया गया है। उनके नेतृत्व में दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता, नवाचार, तथा उद्योग-अकादमिक सहयोग के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। विश्वविद्यालय अब शिक्षा, अनुसंधान और रोजगारोन्मुखता के क्षेत्र में उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में उभर रहा है।
प्रतिष्ठित ज्यूरी पैनल की भूमिका
प्रो. टंडन का चयन एक प्रतिष्ठित ज्यूरी पैनल द्वारा किया गया, जिसकी अध्यक्षता पद्म विभूषण डॉ. आर. ए. माशेलकर ने की थी। ज्यूरी पैनल के अन्य सम्मानित सदस्यों में श्रीमती रोमा बलवानी (इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड एवं सीईओ, इंडियन डेफ क्रिकेट एसोसिएशन), श्री सिद्धार्थ पाई (संस्थापक, सियाना कैपिटल), प्रो. टी. एन. सिंह (निदेशक, आईआईटी पटना) और श्री चेनराज रॉयचंद (चांसलर, जैन डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी एवं चेयरमैन, जैन ग्रुप) शामिल थे।
समारोह में प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति
सम्मान समारोह में देश की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं। इनमें पद्म विभूषण डॉ. आर. ए. माशेलकर, पद्मश्री श्री मोहनदास पाई (चेयरमैन, एरिन कैपिटल), श्री समीर सोमैया (प्रेसिडेंट, सोमैया विद्याविहार एवं चांसलर, सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय), श्री मनीष सभरवाल (वाइस चेयरमैन, टीमलीज़ सर्विसेज लिमिटेड) सहित विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष एवं देश के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) के निदेशकगण शामिल थे।
प्रो. टंडन ने व्यक्त की कृतज्ञता
इस सम्मान को प्राप्त करने के बाद अपनी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “यह सम्मान दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के संपूर्ण परिवार की सामूहिक भावना, परिश्रम और नवाचार की पहचान है। यह हमें भविष्य के लिए तैयार, कुशल और सामाजिक रूप से जिम्मेदार विद्यार्थियों को विकसित करने के अपने मिशन को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है।”


