एडिटर्स पिक

गोरखपुर विश्वविद्यालय बनाएगा नया विश्व रिकॉर्ड! 21 जून को होगा भव्य ‘सूर्य नमस्कार’ कार्यक्रम

गोरखपुर विश्वविद्यालय बनाएगा नया विश्व रिकॉर्ड! 21 जून को होगा भव्य 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय 21 जून को विश्व रिकॉर्ड 'सूर्य नमस्कार' कार्यक्रम आयोजित करेगा। योग मैराथन 19 जून को। कुलपति ने अधिकतम छात्र भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को एक भव्य और ऐतिहासिक कार्यक्रम के साथ मनाने की तैयारी कर रहा है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन की अध्यक्षता में हुई विभागाध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक में 21 जून को “सूर्य नमस्कार” का आयोजन एक विश्व रिकॉर्ड के रूप में करने का निर्णय लिया गया है। यह प्रयास माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति के निर्देशन में संपन्न होगा।

योग मैराथन और “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा

बैठक में आगामी आयोजनों, जिनमें 19 जून को आम जनमानस में योग के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु आयोजित होने वाली “योग मैराथन” और 21 जून को प्रस्तावित “सूर्य नमस्कार” कार्यक्रम शामिल हैं, की तैयारियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सभी विभागाध्यक्षों को स्पष्ट निर्देश दिए: “सभी विभागाध्यक्ष यह सुनिश्चित करें कि अधिकतम संख्या में विद्यार्थी 21 जून को आयोजित सूर्य नमस्कार योग कार्यक्रम में भाग लें।” उन्होंने जोर दिया कि यह आयोजन विद्यार्थियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होने के साथ-साथ विश्वविद्यालय के लिए गौरव का विषय भी होगा।

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का अनुभव और शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य

गौरतलब है कि विगत वर्ष भी विश्वविद्यालय ने “ऑनलाइन योग प्रतिज्ञा” कार्यक्रम के माध्यम से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी। इस बार “सूर्य नमस्कार” के माध्यम से एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सभी शिक्षक 21 जून को योग दिवस के अवसर पर कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। आगामी आयोजनों की कार्ययोजना, विभागीय समन्वय तथा छात्र सहभागिता बढ़ाने के उपायों पर भी इस बैठक में गहन चर्चा की गई।

बैठक में प्रति-कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. अनुमति दुबे, सभी विभागाध्यक्षगण एवं विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। यह आयोजन गोरखपुर विश्वविद्यालय को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मील का पत्थर साबित हो सकता है।



गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…