Gorakhpur: दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बीए छठे सेमेस्टर के छात्र सनी सिंह का चयन वाको इंडिया इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग टूर्नामेंट के लिए हुआ है. यह टूर्नामेंट 1 से 5 फरवरी 2025 तक दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सनी सिंह ने इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए ईडन कैफे, माइंडैक्सब्रू और मैरियन फाउंडेशन से प्रायोजन प्राप्त किया है.
सनी सिंह पहले भी किकबॉक्सिंग विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, जहां उन्होंने शीर्ष 10 में पांचवां स्थान हासिल किया था. इसके अलावा, वह दो बार राज्य स्तरीय और दो बार राष्ट्रीय स्तरीय पदक विजेता भी रह चुके हैं.
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने सनी सिंह की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने कहा, “सनी सिंह की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है. उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है.”
डीएसडब्ल्यू अनुभूति दुबे, क्रीड़ा परिसर अध्यक्ष विमलेश मिश्र और डॉ. मनीष पांडे ने भी सनी सिंह को बधाई दी है. सनी सिंह के कोच सनी निषाद ने भी उनकी सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की है.
सनी सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच सनी निषाद, परिवार, विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन और प्रायोजकों श्री अमित बथवाल एवं श्री अमरीश एंड्रयू चंद्रा को दिया है.