जॉब अलर्ट

DDUGU: शिक्षकों के 158 पद पर रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन शुरू, 28 फरवरी लास्ट डेट

सरकारी नौकरियों की जानकारी का कॉलम

DDUGU Teacher’s Recruitment 2025: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में जल्द ही 158 नए शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इससे विश्वविद्यालय में छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार होगा और शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी.

डीडीयू में नियमित पदों पर 102 शिक्षकों की भर्ती होगी, जिनमें 28 प्रोफेसर, 50 एसोसिएट प्रोफेसर और 24 असिस्टेंट प्रोफेसर शामिल हैं. इसके अलावा, स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों के लिए 56 असिस्टेंट प्रोफेसर संविदा पर नियुक्त किए जाएंगे.

विश्वविद्यालय ने बायोटेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर के लिए 27 विषय विशेषज्ञों की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चर एंड नेचुरल साइंसेज के लिए भी संविदा पर एक-एक निदेशक की नियुक्ति की जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी है. भर्ती का पूरा विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ‘कॅरियर’ कॉर्नर पर उपलब्ध है.

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बताया कि इस भर्ती से शिक्षा और शोध की गुणवत्ता में सुधार होगा और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में भी विश्वविद्यालय को लाभ मिलेगा.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन