उत्तम प्रदेश

गुड न्यूज़: 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन, टैब देगी सरकार

गो यूपी न्यूज़

UP government free smartphone and tab scheme: उत्तर प्रदेश सरकार ने युवाओं को तकनीकी रूप से मजबूत बनाने की तैयारी की है! स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत 25 लाख स्मार्टफोन खरीदने का प्रस्ताव कैबिनेट ने पारित कर दिया है. जल्द ही स्मार्टफोन खरीदने की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके लिए यूपी डेस्को लखनऊ को नोडल एजेंसी बनाया गया है.

प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने की इस योजना के तहत 25 लाख युवाओं को जोड़ जाएगा. इस योजना में शामिल किए जाने वाले युवकों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, कौशल विकास आदि विभिन्न शिक्षण-प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पढ़ रहे युवा होंगे. इन्हें निशुल्क स्मार्टफोन मिलेगा.

इस योजना से युवा न केवल अपने शैक्षिक पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा कर सकेंगे, बल्कि विभिन्न सरकारी और गैर-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने में भी सक्षम होंगे. औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नन्दी ने बताया कि इस योजना से युवाओं को तकनीकी क्षेत्र में आगे बढ़ने और डिजिटल दुनिया से जुड़ने में मदद मिलेगी.

गो गोरखपुर

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गो गोरखपुर न्यूज़ पोर्टल. सूचनाओं की भीड़ में आपके काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन