Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक व्यापक चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान में बिना लाइसेंस और नाबालिग ई-रिक्शा/ऑटो चालकों पर विशेष ध्यान दिया गया.
पुलिस ने कुल 493 ई-रिक्शा/ऑटो की जांच की, जिसमें 21 वाहन बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलते पाए गए. इनके खिलाफ एमवी एक्ट की धारा के तहत चालान की कार्रवाई की गई. इसके अलावा, नो पार्किंग में खड़े 161 वाहनों का भी चालान किया गया.
अभियान के दौरान अनियंत्रित रूप से वाहन चलाने और यातायात बाधित करने वाले 05 रोडवेज बसों को भी सीज किया गया. ओवरस्पीड में चल रहे 11 वाहनों का चालान आईटीएमएस और स्पीड रडार गन के द्वारा किया गया.
शहर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 833 वाहनों का एमवी एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया और 41,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.