रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (संरक्षा) ने गोरखपुर में संरक्षा समीक्षा बैठक की
Gorakhpur: रेलवे बोर्ड के महानिदेशक (संरक्षा) हरिशंकर वर्मा ने बृहस्पतिवार को गोरखपुर में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण संरक्षा समीक्षा बैठक की. इस बैठक में महाप्रबंधक सौम्या माथुर, अपर महाप्रबंधक डीके सिंह, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए, महानिदेशक (संरक्षा) ने ज़ोर देकर कहा कि संरक्षा एक मानसिक दृष्टिकोण है जो सही तरीके से काम करने के लिए प्रेरित करता है. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर कार्य को सही ढंग से पूरा किया जाना चाहिए. उन्होंने छोटी-छोटी घटनाओं की भी उचित जांच करने पर बल दिया ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके.
महानिदेशक (संरक्षा) ने रेल कर्मचारियों को ट्रेनों के सुरक्षित संचालन के लिए अपनी जिम्मेदारी समझने का आह्वान किया. उन्होंने पर्यवेक्षकों और फील्ड में काम करने वाले कर्मचारियों के ज्ञान में वृद्धि करने की ज़रूरत पर भी रोशनी डाली. उन्होंने कहा कि संरक्षित ट्रेन संचालन में यार्ड, पॉइंट्स और क्रॉसिंग महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए इन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.
बैठक के दौरान, प्रमुख विभागाध्यक्षों ने रेलवे बोर्ड से संबंधित अपनी ज़रूरतों को भी रखा, जिन पर महानिदेशक/संरक्षा ने उचित दिशा-निर्देश दिए. बाद में, महानिदेशक (संरक्षा) ने संरक्षा अधिकारियों के साथ एक अलग बैठक की, जिसमें पूर्वोत्तर रेलवे की संरक्षा स्थिति पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया गया.