दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वाड और रैगिंग मॉनिटरिंग सेल का गठन किया है, जिससे रैगिंग पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके।
गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने परिसर में रैगिंग पर लगाम कसने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा और अनुशासन सुनिश्चित करने हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वाड और रैगिंग मॉनिटरिंग सेल का गठन किया गया है। इन समितियों का उद्देश्य विश्वविद्यालय में रैगिंग जैसी गतिविधियों को पूरी तरह समाप्त करना और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करना है। इस निर्णय से कुलपति ने यह स्पष्ट कर दिया है कि रैगिंग के प्रति विश्वविद्यालय की नीति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ की है।
एंटी रैगिंग कमेटी का गठन
यह समिति रैगिंग से संबंधित मामलों की देखरेख करेगी। इसकी अध्यक्षता स्वयं कुलपति प्रो० पूनम टण्डन करेंगी। समिति में विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है ताकि एक व्यापक और प्रभावी समाधान सुनिश्चित हो सके। जिला प्रशासन का प्रतिनिधित्व अपर नगर मजिस्ट्रेट (प्रथम) श्री प्रशान्त वर्मा कर रहे हैं, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का प्रतिनिधित्व क्षेत्राधिकारी कैंट, जनपद गोरखपुर करेंगे। इसके अलावा, डॉ. राकेश राय को स्थानीय समाचार माध्यम के प्रतिनिधि के रूप में और श्री मान्धाता सिंह (युवा चेतना समिति) को गैर-सरकारी संगठन के प्रतिनिधि के रूप में शामिल किया गया है। फैकल्टी प्रतिनिधि के रूप में सभी संकायाध्यक्ष, अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में डॉ० चन्द्रकान्त चौबे, नव प्रवेशित छात्र प्रतिनिधि के रूप में शिवम निषाद (विधि विभाग, प्रथम सेमेस्टर) और वरिष्ठ छात्र प्रतिनिधि के रूप में श्री नवीन उपाध्याय (शोध छात्र, सांख्यिकी विभाग) को नामित किया गया है।
Read ….छह साल बाद डीडीयू को मिली अंतर विश्वविद्यालय खेल की मेजबानी, 15 जनवरी से होगी बास्केटबॉल प्रतियोगिता
एंटी रैगिंग स्क्वाड का काम
यह स्क्वाड परिसर में रैगिंग की गतिविधियों पर नज़र रखेगा। इसके सदस्यों में प्रो. विनय कुमार सिंह (नियंता), समस्त संकायाध्यक्ष, विश्वविद्यालय अभियंता और सभी छात्रावासों के अभिरक्षक एवं अधीक्षक शामिल हैं। यह स्क्वाड त्वरित कार्रवाई करने के लिए सशक्त होगा और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप कर पाएगा।
रैगिंग मॉनिटरिंग सेल का उद्देश्य
इस सेल का मुख्य कार्य एंटी रैगिंग कार्यक्रमों का अनुश्रवण करना और सभी संबद्ध महाविद्यालयों के साथ समन्वय स्थापित करना है। इसकी अध्यक्षता भी कुलपति ही करेंगी। सेल में वरिष्ठतम संकायाध्यक्ष, कुलसचिव और नियंता प्रो० विनय कुमार सिंह सदस्य के रूप में रहेंगे। यह सेल सुनिश्चित करेगा कि विश्वविद्यालय के दिशा-निर्देशों का सभी स्तरों पर पालन हो और रैगिंग की रोकथाम के प्रयास प्रभावी ढंग से चलें।
डीडीयू में रैगिंग पर नकेल
- समितियां: 3 (एंटी रैगिंग कमेटी, एंटी रैगिंग स्क्वाड, रैगिंग मॉनिटरिंग सेल)
- नीति: ज़ीरो टॉलरेंस
- कमेटी अध्यक्ष: कुलपति प्रो० पूनम टण्डन
- प्रतिनिधि: जिला प्रशासन, पुलिस, मीडिया, एनजीओ, अभिभावक, छात्र
- लक्ष्य: विद्यार्थियों की सुरक्षा, गरिमा और अनुशासन सुनिश्चित करना।