We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

डीडीयू

DDU प्रवेश परीक्षा: 4 जुलाई से होगी शुरुआत, इस बार इन कोर्सेज में सबसे ‘कड़ा’ मुकाबला!

डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी। 10 हजार सीटों के लिए 34 हजार से अधिक आवेदन, बीएससी बायोलॉजी और एलएलबी में सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा। जानें पूरा कार्यक्रम और किस कोर्स में है कितना मुकाबला।

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए प्रवेश परीक्षाएं 4 जुलाई से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय ने आज विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने बड़ी संख्या में आए आवेदनों और पाठ्यक्रमों में कड़ी प्रतिस्पर्धा पर प्रसन्नता व्यक्त की है, उनका मानना है कि इससे विश्वविद्यालय को सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाएं मिलेंगी।

उल्लेखनीय है कि प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया कल, 25 जून को समाप्त हो गई थी। इस वर्ष स्नातक (UG) और परास्नातक (PG) पाठ्यक्रमों की लगभग 10 हजार सीटों के लिए 34 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जो सीटों की संख्या के मुकाबले कहीं अधिक है और कड़ी प्रतिस्पर्धा को दर्शाता है।

प्रमुख पाठ्यक्रमों में आवेदनों की संख्या

स्नातक पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक 4521 आवेदन बीए ऑनर्स के लिए प्राप्त हुए हैं। वहीं, परास्नातक पाठ्यक्रमों में एलएलबी के लिए सबसे ज्यादा 2982 आवेदन आए हैं। विज्ञान संकाय में पीजी स्तर पर जूलॉजी में 850 आवेदन, जबकि कला संकाय में राजनीति विज्ञान विषय में 461 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसके अतिरिक्त, एम.कॉम में 756, एमबीए में 694, एमएससी कृषि में 503 और एम.एड में 421 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

इन पाठ्यक्रमों में है सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा

इस बार की प्रवेश परीक्षाओं में बीएससी बायोलॉजी के लिए सबसे कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी, जहां एक सीट के लिए 23 अभ्यर्थी दावेदार होंगे। इसी तरह, एलएलएम की 36 सीटों के लिए 778 आवेदन प्राप्त हुए हैं, यानी प्रत्येक सीट पर 22 आवेदक प्रतिस्पर्धा करेंगे। अन्य पाठ्यक्रमों में भी कड़ी प्रतिस्पर्धा है, जैसे एमएससी जूलॉजी में एक सीट पर 14, बीएससी एमएलटी में एक सीट पर 10, बी.फार्मा में प्रत्येक सीट पर 9, तथा एलएलबी, बीबीए और एमएससी बायोटेक्नोलॉजी में प्रत्येक सीट पर 8 अभ्यर्थियों के बीच मुकाबला होगा।

प्रमुख स्नातक पाठ्यक्रमों में प्राप्त आवेदन (संक्षेप में)

  • बीए: 4521
  • बीएससी बायोलॉजी: 3386
  • बीए एलएलबी: 2373
  • बीकॉम: 2271
  • बीएससी गणित: 1904
  • बीसीए: 1488
  • बीएससी कृषि: 1465
  • बीटेक: 1294
  • बीबीए: 1195
  • बी.फार्मा: 939


गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

DDUGU news
डीडीयू कैंपस गो

इतिहास की किताबों से गायब क्रांतिकारियों की दास्तां सुननी हो, तो आज ज़रूर पहुंचें डीडीयू

Gorakhpur: डीडीयू में 25 और 26 सितंबर को 'रिवॉल्यूशनरी मूवमेंट: द मिसिंग पेज फ्रॉम हिस्ट्री' विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय
Go Gorakhpur News - ddu protest
डीडीयू कैंपस गो

छात्रसंघ चुनाव: दंडवत पदयात्रा करते वीसी दफ्तर पहुंचे छात्र, धक्का-मुक्की, हंगामा

Gorakhpur: डीडीयू में छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर छात्रों ने नारेबाजी करते हुए मंगलवार को दंडवत पदयात्रा निकाली. इंदिरा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…