Gorakhpur: कुशीनगर के रामकोला कस्बे में रविवार रात असलहाधारी मनबढ़ों ने दो नर्तकियों को किडनैप कर लिया. लग्जरी वाहनों से आए युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की. कस्बे के एक प्रमुख चौराहे पर, दहशतगर्दी का आलम देख आसपास के लोगों ने अपने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिये. नर्तकियां आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. अपनी गाड़ी में किडनैप कर मनबढ़ रास्ते भर फायरिंग करते हुए उन्हें लेकर कप्तानगंज के सोहनी गांव ले गए और वहां उनसे गैंगरेप किया. स्थानीय लोगों से किडनैपिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मनबढ़ों का पीछा करना शुरू कर दिया. मौके से छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक कुशीनगर का है. आरोपियों पर गैंगेरप, अपहरण, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों लग्जरी वाहन, एक विदेशी सहित दो लाइसेंसी और एक गैर लाइसेंसी असलहा जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, रामकोला क्षेत्र के गोबरही बाजार इलाके में मूलत: पश्चिम बंगाल की दो नर्तकियां रहती हैं. रविवार देर रात करीब 11.30 बजे दो लग्जरी वाहनों से छह लोग पहुंचे और नर्तकियों के कमरे में घुस गए. असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए दोनों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. फायरिंग से वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद मनबढ़ नर्तकियों को लेकर कप्तानगंज की ओर निकल गए. नर्तकियों के अनुसार, मनबढ़ उन्हें लेकर कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गणेश चौक पर एक मकान में ले गए और वहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया.
दूसरी ओर, नर्तकियां जिनके मकान में रहती हैं, उन्होंने रामकोला पुलिस को सूचना दी और उस गाड़ी का नंबर भी बताया जिससे मनबढ़ आए थे. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक का पता किया तो पता चला कि यह गोरखपुर के आर्थक सिंह के नाम से है. इसके साथ ही पुलिस ने कप्तानगंज पुलिस को भी सूचना दे दी. रात करीब दो बजे पुलिस कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गांव में अजीत सिंह के घर पहुंच गई, जहां से नर्तकियों को बरामद किया और छह को दबोच लिया.
-
गोरखपुर समाचार: आज की मुख्य खबरें
-
गोरखपुर: अस्पताल में हंगामा और पुलिस पर पथराव
-
लक्ष्मी पूजनः थाईलैंड से आए कमल के फूल, काशी और कोलकाता से गेंदे की माला
-
लगातार चौदहवीं बार दीपावली पर वनगमन करेंगे योगी आदित्यनाथ
-
डल झील में चलने वाली शिकारा और गोवा की मिनी क्रूज का लुत्फ़ अब रामगढ़ झील में
-
अस्थमा के मरीज हैं तो नो टेंशन, ऐसे मनाएं दिवाली
-
घर बैठे मतदाता बनाता है चुनाव आयोग का यह ऐप, फिर क्यों करें भागदौड़
-
नेपाल में काग, कुकुर पूजन से क्यों होती है दीपावली की शुरुआत
-
11 हजार आपत्तियों के बोझ तले दबी ‘महायोजना’
-
गोरखपुर में ऐश्प्रा के दिवाली ऑफर की धूम
-
अब राप्ती नदी में मोटरबोट और स्पीडबोट का मज़ा लीजिए
-
गोरखपुर का टेस्टः संडे के लिए दो खास रेसिपी
-
गोरखपुर में क्यों बढ़ते जा रहे हैं डेंगू के मरीज़
-
गोरखपुर में क्यों निलंबित होने जा रहे 178 लोगों के शस्त्र लाइसेंस
-
नया सवेरा की रात हुई रोशन
-
गोरखपुर में बारिश तोड़ने जा रही है 1894 का रिकॉर्ड!
-
यूं ही नहीं विपक्षियों के दिल पर भी राज करते थे नेताजी