Gorakhpur: कुशीनगर के रामकोला कस्बे में रविवार रात असलहाधारी मनबढ़ों ने दो नर्तकियों को किडनैप कर लिया. लग्जरी वाहनों से आए युवकों ने कई राउंड फायरिंग भी की. कस्बे के एक प्रमुख चौराहे पर, दहशतगर्दी का आलम देख आसपास के लोगों ने अपने खिड़की-दरवाजे बंद कर लिये. नर्तकियां आर्केस्ट्रा में काम करती हैं. अपनी गाड़ी में किडनैप कर मनबढ़ रास्ते भर फायरिंग करते हुए उन्हें लेकर कप्तानगंज के सोहनी गांव ले गए और वहां उनसे गैंगरेप किया. स्थानीय लोगों से किडनैपिंग की सूचना मिलने पर पुलिस ने मनबढ़ों का पीछा करना शुरू कर दिया. मौके से छह युवकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से पांच गोरखपुर के रहने वाले हैं, जबकि एक कुशीनगर का है. आरोपियों पर गैंगेरप, अपहरण, हत्या के प्रयास समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों लग्जरी वाहन, एक विदेशी सहित दो लाइसेंसी और एक गैर लाइसेंसी असलहा जब्त कर लिया है.
पुलिस से मिली सूचना के अनुसार, रामकोला क्षेत्र के गोबरही बाजार इलाके में मूलत: पश्चिम बंगाल की दो नर्तकियां रहती हैं. रविवार देर रात करीब 11.30 बजे दो लग्जरी वाहनों से छह लोग पहुंचे और नर्तकियों के कमरे में घुस गए. असलहा से हवाई फायरिंग करते हुए दोनों को गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे. फायरिंग से वहां अफरातफरी मच गई. इसके बाद मनबढ़ नर्तकियों को लेकर कप्तानगंज की ओर निकल गए. नर्तकियों के अनुसार, मनबढ़ उन्हें लेकर कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गणेश चौक पर एक मकान में ले गए और वहां उनसे सामूहिक दुष्कर्म किया.
दूसरी ओर, नर्तकियां जिनके मकान में रहती हैं, उन्होंने रामकोला पुलिस को सूचना दी और उस गाड़ी का नंबर भी बताया जिससे मनबढ़ आए थे. गाड़ी नंबर के आधार पर पुलिस ने उसके मालिक का पता किया तो पता चला कि यह गोरखपुर के आर्थक सिंह के नाम से है. इसके साथ ही पुलिस ने कप्तानगंज पुलिस को भी सूचना दे दी. रात करीब दो बजे पुलिस कप्तानगंज क्षेत्र के सोहनी गांव में अजीत सिंह के घर पहुंच गई, जहां से नर्तकियों को बरामद किया और छह को दबोच लिया.

स्पाइसजेट की गोरखपुर से दिल्ली-मुंबई की फ्लाइट सेवा फिर से शुरू

अच्छी पहल: घर बैठे रामलला की पांचों आरती में शामिल हो सकेंगे श्रद्धालु

लॉकर रूम से गेट तक 30 सेकेंड में पहुंची थी, शक ने पहुंचाया हवालात

हाशिम बाबा गैंग का शार्प शूटर सोनू मटका एनकाउंटर में ढेर

चार मस्जिदों में बिना कनेक्शन जल रही थी बिजली, 49 कटिया कनेक्शन पकड़े

गैस सिलेंडर क्यों नहीं पहुंचा, पता लगाने में खाता हो गया खाली

शहर में चलेंगी सिर्फ इलेक्ट्रिक बसें, रेगुलर बसों को नहीं मिलेगी एंट्री

खौफनाक लव स्टोरी: एकतरफा प्रेम में किशोरी का गला रेता, कंधे पर शव लेकर पहुंचा गांव

राप्ती नगर डिपो में संविदा चालकों की होगी सीधी भर्ती, 18 को होगा टेस्ट

संभल में बंद मिला 46 साल पुराना मंदिर, सर्च ऑपरेशन में खुलासा

आडवाणी की तबीयत फिर बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती

चिकन खाने से फूड प्वाइजनिंग, शिकायत करने पर जान की धमकी

एमजी इंटर कॉलेज के डॉ. वीरेंद्र पटेल को मिलेगा राज्य अध्यापक पुरस्कार

नजीर: गोरखपुर जिले के 124 गांव, जहां पांच साल में एक भी केस दर्ज नहीं हुआ, पंचायत से हल हो जाते हैं मामले

कल्याण मंडपम बनकर तैयार, जानें उद्घाटन की तारीख और किराये का अपडेट















