मुख्यमंत्री ने कहा-उत्तर प्रदेश ने समृद्धि व खुशहाली के नए दौर में प्रवेश किया
CM Yogi in Gorakhpur: मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत नई दिशा में चला है। पिछले 10 वर्ष में पीएम मोदी के नेतृत्व में नए भारत का दर्शन किया जा रहा है। नया भारत ऊर्जा व सामर्थ्य से दुनिया को अपना अनुगामी बनाता है। इस ऊर्जा के प्रतीक हैं युवा, जिन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत को दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। अगले दो वर्ष में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अर्थव्यवस्था को तेजी से आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी भूमिका नए युवा उद्यमियों की होगी। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप, स्टैंडअप, मेक इन इंडिया की संस्कृति को आगे बढ़ाया गया, जो युवाओं को बढ़ाकर आत्मनिर्भर भारत की कल्पना को साकार कर रहा है।
एससी-एसटी, महिला व अतिपिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान
सीएम ने कहा कि उपराष्ट्रपति के हाथों मुख्यमंत्री युवा उद्यमी स्कीम का पोर्टल प्रारंभ कराया। इसमें हमने व्यवस्था दी कि एक वर्ष में एक लाख नए उद्यमी, पांच लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराएंगे। 10 प्रतिशत तक मार्जिन मनी भी सरकार उपलब्ध कराएगी। अनुसूचित जाति-जनजाति, महिला व अति पिछड़ी जाति के लिए अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया गया है। यह लोग भी आज इस कार्यक्रम के साथ जुड़े हैं।
देश की सबसे लोकप्रिय स्कीम बन गई ओडीओपी
सीएम योगी ने बताया कि अलग-अलग स्थापना दिवस पर यूपी में अलग-अलग स्कीम लागू की गई थी। 24 जनवरी 2018 को यूपी के पहले स्थापना दिवस पर वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट (ओडीओपी) स्कीम लागू की। यह आज देश की सबसे बड़ी व लोकप्रिय स्कीम बन गई है। यूपी में 96 लाख एमएसएमई यूनिट है। अब हमारा युवा केवल जॉब लेने का नहीं, बल्कि नौकरी देने का भी कार्य कर रहा है। वह हर यूनिट में कम से कम एक से 10 लोगों को कार्य दे सकता है। 96 लाख एमएसएमई यूनिट तीन करोड़ से अधिक युवाओं को प्रदेश में काम दे रहा है।
यह भी देखें- प्रदेश में 10 लाख नए युवा उद्यमी तैयार करेगी यूपी सरकार
उत्तर प्रदेश ने समृद्धि व खुशहाली के नए दौर में किया प्रवेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने समृद्धि व खुशहाली के नए दौर में प्रवेश किया है। एक्सपोर्ट बढ़ा है। हमने यूपी के अगले स्थापना दिवस पर विश्वकर्मा श्रम सम्मान स्कीम लागू की, जिससे कारीगर, हस्तशिल्पी सम्मान पा सकें। मुख्यमंत्री ने युवाओं ने कहा कि धैर्य के साथ व्यवसाय कीजिए, पूंजी बढ़ती जाएगी और समृद्धि आती जाएगी। सीएम युवा उद्यमी का भी यही उद्देश्य है और सरकार इसी उद्देश्य के साथ काम भी कर रही है।
अब यहां का युवा उद्यमी दुबई भेज रहा रेडिमेड गारमेंट्स
सीएम ने कहा कि नए कार्य करने वालों को सरकार नया अवसर देगी। सरकार ने 1000 करोड़ रुपये दिया है औऱ कहा है कि केवल 31 मार्च तक प्रदेश भर के नए युवा उद्यमी तैयार करने के लिए इसका उपयोग कीजिए। पहली अप्रैल से फिर एक हजार करोड़ रुपये मिलने वाले हैं, जिससे एक लाख नए युवा उद्यमी पैदा होंगे। पहले दुबई का सामान यहां आता था, लेकिन अब यहां का युवा उद्यमी रेडिमेड गारमेंट्स बनाकर दुबई भेज रहा है। इससे पैसा और रोजगार देश में मिलेगा। नया भारत सबके चेहरे पर खुशहाली लाना चाहता है।
बैंक अधिकारियों को तेजी से काम करने के दिए गए हैं निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बैंक में पहले लोन नहीं मिल पाता था। अभी कुछ दिन पहले लखनऊ में बैठक ली है। इसमें बैंक के अधिकारियों को तेजी से काम करने के निर्देश दिए गए हैं। अभी तक 25 हजार लोगों का लोन स्वीकृत, 10 हजार से अधिक का वितरण भी हो चुका है। यह बैंक के सीडी रेशियो को बढ़ाने का भी माध्यम है। बिजनेस तभी बढ़ेगा, जब आप पूंजी लगाएंगे।
साढ़े तीन लाख करोड़ की ग्रोथ है दुनिया के लिए चमत्कार
मुख्यमंत्री ने सांसद रवि किशन के बातों की चर्चा करते हुए कहा कि महाकुम्भ पर डबल इंजन की भाजपा सरकार ने जनता की आस्था का सम्मान किया। आस्था का सम्मान आजीविका का आधार बनी। अर्थव्यवस्था को इससे नई गति प्राप्त हुई। साढ़े सात हजार करोड़ खर्च करें और अर्थव्यवस्था में साढ़े तीन लाख करोड़ की ग्रोथ हो। यह दुनिया के लिए चमत्कार है, लेकिन भारत के लिए दिनचर्या का हिस्सा है। सीएम ने माली, धोबी नाविक का उदाहरण दिया। प्रयागराज के नाविक की चर्चा करते हुए सीएम ने बताया कि उस परिवार के पास 130 नाव है, जिससे उसने 45 दिन में 30 करोड़ रुपये कमाया है।