Gorakhpur: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को खोराबार में कल्याण मंडपम के लोकार्पण के साथ-साथ खोराबार टाउनशिप की प्रगति का भी जायजा ले सकते हैं. यहां सैंपल फ्लैट और ब्लॉक दो में फ्लैट बनकर तैयार हो चुके हैं. मुख्यमंत्री को सैंपल फ्लैट का निरीक्षण कराने की तैयारी चल रही है.
जीडीए की खोराबार टाउनशिप योजना के तहत एमआईजी फ्लैट बनाए जा रहे हैं. 6.36 एकड़ में बन रहे इन फ्लैटों पर करीब 92 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ यह निर्माण कार्य अगले साल फरवरी में पूरा हो जाएगा.
जीडीए के प्रभारी मुख्य अभियंता किशन सिंह ने बताया कि ब्लॉक एक में 12 फ्लैट बनाए जा रहे हैं, जबकि ब्लॉक दो में निर्माण कार्य पूरा हो गया है. सैंपल फ्लैट का निर्माण भी पूरा हो गया है. शनिवार को जीडीए वीसी आनंद वर्द्धन और नगर आयुक्त ने इसका निरीक्षण किया.