Follow us
Gorakhpur: आम बजट में 100 अमृत भारत और 200 वंदेभारत ट्रेनों को मंजूरी मिलने के बाद अब पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) में भी इनके चलने की संभावना बढ़ गई है. जल्द ही एनईआर में एक वंदेभारत और गोरखपुर से होकर आठ अमृत भारत ट्रेनें चल सकती हैं.
एनईआर से तीन अमृत भारत और गोरखपुर से वाराणसी के बीच एक वंदेभारत का प्रस्ताव पहले ही तैयार किया जा चुका है. रेलवे बोर्ड ने अक्टूबर में 26 नई अमृत भारत ट्रेनों को मंजूरी दी थी, जिनमें से तीन एनईआर में और तीन बिहार से वाया गोरखपुर होकर चलेंगी. एक ट्रेन भगत की कोठी से चलकर गोरखपुर तक चल सकती है.
बजट में नई रेल लाइन, डबल और तीसरी लाइन बिछाने, ऑटोमेटिक सिग्नल सिस्टम लगाने और ट्रेनों को कवच सुरक्षा से लैस करने के लिए भी आवंटन हुआ है, जिससे एनईआर में रेलवे सुविधाओं में और सुधार होगा.
रेलवे बोर्ड ने सभी संबंधित रेलवे से अमृत भारत ट्रेनों का टाइम टेबल और ट्रेन नंबर मांगा है, जिससे आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके.