मेडिकल कॉलेज

बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बड़ी सौगात! मिले 14 नए डॉक्टर, पहली बार शुरू होंगे ये 4 सुपर स्पेशलिस्ट विभाग

बीआरडी मेडिकल कॉलेज
बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर को मिले 14 नए स्पेशलिस्ट डॉक्टर, चार नए विभागों की भी शुरुआत। पीडियाट्रिक न्यूरो सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग पहली बार शुरू होंगे, इलाज होगा बेहतर।

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के इलाज की सुविधा अब और भी बेहतर होने जा रही है। कॉलेज को हाल ही में 14 नए स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिले हैं। इन नियुक्तियों के साथ ही चार नए विभागों की शुरुआत भी की जा रही है, जिससे मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएँ मिल सकेंगी।

पहली बार शुरू होंगे पीडियाट्रिक न्यूरो सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग

यह पहली बार है जब बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पीडियाट्रिक न्यूरो सर्जरी और पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग की शुरुआत की जा रही है। इन महत्वपूर्ण विभागों के लिए विशेषज्ञों की तैनाती भी कर दी गई है:

  • डॉ. आलोक कुमार को पीडियाट्रिक न्यूरो सर्जन के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  • डॉ. अक्षय प्रसाद को पीडियाट्रिक सर्जन के तौर पर नियुक्त किया गया है।
  • सर्जरी विभाग की प्रो. डॉ. रेनू कुशवाहा को भी पीडियाट्रिक सर्जरी यूनिट से जोड़ा गया है।

अन्य विभागों में भी विशेषज्ञों की तैनाती

इन नए विभागों के अलावा, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, न्यूरो सर्जरी, पीडियाट्रिक यूरो सर्जरी और एनेस्थीसिया जैसे महत्वपूर्ण विभागों में भी विशेषज्ञ डॉक्टरों की तैनाती की गई है। इन नियुक्तियों से मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता और उपलब्धता में उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद है, जिसका सीधा लाभ मरीजों को मिलेगा।


Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

Priya Srivastava दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में परास्नातक हैं. गोगोरखपुर.कॉम के लिए इवेंट, एजुकेशन, कल्चर, रिलीजन जैसे टॉपिक कवर करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…