We're on WhatsApp!

Join our new WhatsApp Channel for instant updates, exclusive content, and special offers delivered right to your phone.

अपडेट

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की मौत का रहस्य गहराया, पोस्टमार्टम के बाद भी नहीं सुलझी गुत्थी

प्रेग्नेंट पत्नी को आखिरी सेल्फी और मैसेज - "खाना खाने जा रहा हूं", गोरखपुर में डॉक्टर की मौत सवालों में उलझी
गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मृत मिले जूनियर डॉक्टर अबीशो डीजे का पोस्टमार्टम हुआ। परिजन शव लेकर केरल रवाना। मौत का कारण जानने के लिए विसरा जांच के लिए भेजा गया।

गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार सुबह हॉस्टल के कमरे में मृत पाए गए जूनियर डॉक्टर अबीशो डीजे के परिजन केरल से गोरखपुर पहुंच गए हैं। परिजनों की उपस्थिति में डॉक्टर के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई। हालांकि, मौत का स्पष्ट कारण पता न चलने के कारण विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसे फोरेंसिक लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टर अबीशो का शव परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद वे उसे लेकर केरल के लिए रवाना हो गए।

एनेस्थीसिया विभाग में जेआर-3 के छात्र डॉ. अबीशो डीजे केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले थे। वह पढ़ाई में अव्वल होने के साथ-साथ मिलनसार स्वभाव के भी थे। जानकारी के अनुसार, 11 जुलाई की देर रात तक उन्होंने अपने हॉस्टल के कमरा नंबर जी-25 में पढ़ाई की थी। परिजनों और जानकार डॉक्टरों का मानना है कि उन्हें नींद कम आती थी, जिसके चलते उन्होंने इंजेक्शन लिया और संभवतः ओवरडोज के कारण उनकी मृत्यु हो गई।

डॉ. अबीशो के भाई अभिनव, ससुर सेल्वे राज और बहनोई प्रजीत केरल से गोरखपुर पहुंचे। पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद डॉ. अबीशो के ससुर सेल्वे राज ने बताया कि उनकी बेटी (डॉ. अबीशो की पत्नी) को पहले पुलिसवाले ने फोन पर एक्सीडेंट की सूचना दी थी, जिससे वह घबरा गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि डॉ. अबीशो के कमरे से इंजेक्शन मिला है और उन्हें लगता है कि नींद न आने के कारण वह थोड़ी-थोड़ी मात्रा में इंजेक्शन लेते थे, और रात को डोज अधिक होने से यह हादसा हो गया।

डॉ. अबीशो की शादी सितंबर 2024 में डॉ. निमिषा से हुई थी, जो स्वयं स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं और गर्भवती हैं। उनकी डिलीवरी अगले महीने होनी है। डॉ. अबीशो ने गुरुवार रात 9:48 बजे आखिरी बार अपनी पत्नी से बात की थी और बताया था कि वह पढ़ने जा रहे हैं। रात 12 बजे उन्होंने पत्नी को खाने के लिए बाहर आने की एक सेल्फी भी भेजी थी।

पोस्टमार्टम हाउस पर डॉ. अबीशो के परिजन ही नहीं, बल्कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर और स्टाफ भी भावुक नजर आए। एनेस्थीसिया विभाग के सीनियर डॉक्टरों ने डॉ. अबीशो को बेहद मेहनती और व्यवहारिक बताया, और कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी। पुलिस ने घटना स्थल से एक सिरिंज और वेक्यूरोनियम ब्रोमाइड दवा की शीशियां बरामद की हैं। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और फोरेंसिक टीम ने भी जांच की है, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हॉस्टल में रहने वाले दोस्तों से भी पूछताछ की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विसरा जांच के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

हमें फॉलो करें

गो गोरखपुर ब्यूरो

गो गोरखपुर ब्यूरो

About Author

गोरखपुर और आसपास की खबरों (gorakhpur news) के लिए पढ़ते रहें गोगोरखपुर.कॉम | सूचनाओं की भीड़ में अपने काम लायक हर जरूरी जानकारी पर रखें नज़र...गो गोरखपुर (www.gogorakhpur.com) के साथ.

पिछले दिनों की पोस्ट...

सड़क हादसा
अपडेट

गोरखपुर: BJP विधायक फतेह बहादुर सिंह लिंक एक्सप्रेसवे पर हादसे में घायल, लखनऊ रेफर

कैंपियरगंज के भाजपा विधायक फतेह बहादुर सिंह सोमवार शाम लिंक एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में घायल हो गए। उन्हें लखनऊ
नॉर्मल तिराहे पर आमने आमने आए सपा और भाजपा कार्यकर्ता.
अपडेट

गोरखपुर में ‘विरासत गलियारे’ पर संग्राम! भाजपा-सपा कार्यकर्ता भिड़े, हाई वोल्टेज ड्रामा!

गोरखपुर में विरासत गलियारा परियोजना पर भाजपा-सपा के कार्यकर्ता भिड़े। नेता प्रतिपक्ष के काफिले को रोका गया, गाड़ी का शीशा
नया एक्सप्रेसवे: पूर्वांचल का लक, डेवलपमेंट का लिंक महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की…