ब्रज में होली का रंगारंग आगाज, मंदिरों में गूंजे वसंती गीत
Follow us
Braj Holi: ब्रज के मंदिरों में रविवार को होली का रंगारंग आगाज हो गया है. वसंत पंचमी के अवसर पर मंदिरों में आराध्य को पीत वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया गया और गुलाल उड़ाया गया. इस दौरान भक्तों ने सुध बुध खोकर आराध्य की छवि में ही खो गए.
डांढ़ा गाड़ने के साथ होली की धूम शुरू: मथुरा, बरसाना, नंदगांव और बलदेव सहित अन्य कस्बों के मंदिरों में आराध्य को पीत वस्त्र पहनाकर श्रृंगार किया और गुलाल सेवित किया. द्वारिकाधीश मंदिर और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर श्रीकेशवदेव महाराज पर गुलाल उड़ाया गया. ब्रज में वसंत पंचमी से होली की धूम शुरू हो जाती है, जो अगले 40 दिन तक चलती है. इसके मद्देनजर परंपरागत रूप से डांढा गाड़ा गया.
चांदी के थालों में सजाकर गुलाल सेवित किया: मंदिरों में सेवायतों ने अपने आराध्य के कपोलों पर लाल गुलाल लगाकर श्रृंगार किया, वहीं चांदी के थालों में सजाकर उन्हें गुलाल सेवित किया. इसके बाद श्रद्धालुओं पर गुलाल की बौछार की गई.