आरटीओ चरगावां में फिलहाल कर्मचारियों की कमी से नहीं हो पा रहा संचालन
Gorakhpur: शहीद बंधू सिंह चालक प्रशिक्षण केंद्र आरटीओ चरगावां में कर्मचारियों की कमी के चलते ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट शुरू नहीं हो पा रहा है. ऑनलाइन चालक प्रशिक्षण सिस्टम बनकर तैयार है. कर्मचारियों के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है. उम्मीद है कि मार्च से आवेदकों का ड्राइविंग टेस्ट ऑनलाइन होने लगेंगे.
मैनुअल ड्राइविंग टेस्ट से दलालों की चांदी: चरगावां में स्थित आरटीओ परिसर में फिलहाल ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आए आवेदकों का मैनुअल ड्राइविंग टेस्ट लिया जा रहा है. मैनुअल ड्राइविंग टेस्ट होने से दलालों की चांदी हो रही है. आवेदन के लिए पहुंचे लोगों से मनमाने पैसे लेकर वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का आश्वासन देते हैं. एक दिन में अभी लगभग 200 से ज्यादा स्लाट बुक होते हैं, जिस पर ऑफलाइन ही वाहन टेस्ट लिए जा रहे हैं. उम्मीद है कि अगले माह से नई व्यवस्था शुरू हो जाए. तब सभी आवेदकों को कैमरे की नजर में वाहन चलाकर टेस्ट देना होगा.
इस संबंध में एआरटीओ प्रशासन अरुण कुमार ने बताया कि ऑनलाइन ड्राइविंग टेस्ट जल्द शुरू हो जाएगा. पूरा सिस्टम बनकर तैयार है. इसके लिए विभाग की ओर से आनलाइन टेंडर निकाला गया है. टेक्निकल बिड खुल गई है, जबकि फाइनेंशियल बिड बाकी है. टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुल 11 कर्मचारी मिल जाएंगे. अगले माह से नई व्यवस्था शुरू हो जाएगी.