अब सीधे एसडीएम के लॉगिन पर जाएंगी शिकायतें, कार्रवाई में आएगी तेजी
गोरखपुर: भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से राजस्व परिषद ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इस नए बदलाव के अनुसार, अब एंटी भू-माफिया पोर्टल पर दर्ज की जाने वाली शिकायतें सीधे संबंधित उपजिलाधिकारी (एसडीएम) के लॉगिन पर पहुंचेंगी। पहले यह शिकायतें लेखपालों और राजस्व निरीक्षकों के माध्यम से होकर जाती थीं, जिससे कार्रवाई में विलंब होने की संभावना रहती थी। नई व्यवस्था में शिकायत सीधे मिलने पर भी उसे पोर्टल पर अपलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है।
राजस्व परिषद द्वारा एंटी भू-माफिया कार्रवाई और शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया में किए गए इस परिवर्तन की जानकारी बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के राजस्व अधिकारियों को दी गई। इस दौरान अधिकारियों को एंटी भू-माफिया पोर्टल की आठ विभिन्न श्रेणियों के बारे में भी बताया गया, जिनमें शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं।
ये आठ श्रेणियां इस प्रकार हैं: शासकीय या सार्वजनिक उपक्रम की भूमि पर कब्जे संबंधी शिकायतें, चकरोड पर अतिक्रमण, तालाब पर अवैध कब्जा, खलिहान की भूमि पर अतिक्रमण, चारागाह की भूमि पर अवैध कब्जा, निजी आवासीय भूमि पर अवैध कब्जा, फर्जी बैनामों के आधार पर नामांतरण संबंधी शिकायतें, कृषि भूमि के पट्टे की भूमियों पर कब्जे संबंधी शिकायतें, आबादी क्षेत्र में पानी निकास संबंधी समस्याएँ, सार्वजनिक एवं निजी भूमि पर अन्य भूमिधर व सहखातेदारों से संबंधित शिकायतें, और इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार की भूमि संबंधी शिकायतें भी दर्ज की जा सकती हैं।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पुरुषोत्तम दास गुप्ता, संयुक्त मजिस्ट्रेट एवं एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी के साथ-साथ अन्य तहसीलों के एसडीएम भी उपस्थित रहे। राजस्व परिषद का यह कदम भू-माफियाओं के खिलाफ त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
- गोरखपुर विश्वविद्यालय में ‘विकसित उत्तर प्रदेश @ 2047’ पर संवाद, छात्रों ने दिए रचनात्मक सुझाव
- पूर्वी यूपी को मिली बड़ी सौगात, एम्स गोरखपुर में न्यूरोसर्जरी और सीटीवीएस समेत 13 नए विशेषज्ञ
- फातिमा अस्पताल ने मनाया मेडिकल रिकॉर्ड दिवस, जानें क्यों है यह मरीजों के लिए इतना महत्वपूर्ण
- फर्जीवाड़े का ‘डिसेंट’ खेल: गोरखपुर में फर्जी कागजातों से हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को लगाया 1.20 करोड़ का चूना
- रेलवे ने दिवाली-छठ पर बड़ोदरा-गोरखपुर के बीच चलाई ये खास ट्रेन, यहां जानिए पूरा शेड्यूल
- प्रयागराज: स्कूल के अंदर 12वीं के छात्र की हत्या, दादा ने टीचर पर लगाया साजिश का आरोप