इवेंट गैलरी

गोरखपुर में 2 से शुरू होगा ​’थियेटर का महाकुंभ’, जुटेंगे दिग्गज कलाकार

गोरखपुर में 2 से शुरू होगा ​'थियेटर का महाकुंभ', जुटेंगे दिग्गज कलाकार

एनएसडी की ओर से शहर में पहली बार होगा ‘भारत रंग महोत्सव’ का आयोजन

Follow us

गोरखपुर में 2 से शुरू होगा ​'थियेटर का महाकुंभ', जुटेंगे दिग्गज कलाकार
गोरखपुर में 2 से शुरू होगा ​'थियेटर का महाकुंभ', जुटेंगे दिग्गज कलाकार

Gorakhpur: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) की ओर से रंगमंच के प्रतिष्ठित उत्सव ‘भारत रंग महोत्सव’ का आयोजन पहली बार गोरखपुर में होने जा रहा है. 2 से 7 फरवरी तक बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में देश-विदेश के कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे.

‘अभियान’ के निर्देशन में होगा आयोजन
इस महोत्सव का आयोजन अभियान थिएटर ग्रुप के निर्देशन में होगा और इसके स्थानीय समन्वयक के रूप में श्रीनारायण पांडेय को नियुक्त किया गया है. विभिन्न शहरों की टीमें इस महोत्सव में अलग-अलग नाटकों का मंचन करेंगी.

देश-विदेश के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
देहरादून, कोलकाता, असम, नेपाल और जयपुर की टीमें इस महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियां देंगी. देहरादून की टीम 3 फरवरी को ‘अंधा युग’ नाटक का मंचन करेगी, जिसके निर्देशक अखिलेश नारायण हैं. 4 फरवरी को कोलकाता की टीम ‘मायापुरी’ नाटक का मंचन करेगी, जिसका निर्देशन अतानु सरकार ने किया है. 5 फरवरी को असम की टीम ‘रघुनाथ’ नाटक प्रस्तुत करेगी, जिसके निर्देशक विद्युत कुमार नाथ हैं.

नेपाल की टीम भी लेगी हिस्सा
इस महोत्सव में नेपाल की टीम भी हिस्सा ले रही है. 6 फरवरी को नेपाल की टीम ‘जूनः मोर देन ए फेयरी टेल’ नाटक का मंचन करेगी, जिसकी निर्देशिका नम्रता केसी हैं. 7 फरवरी को जयपुर की टीम ‘गोवर्धन के जूते’ नाटक का मंचन करेगी, जिसके निर्देशक देशराज गुर्जर हैं.

यह भी देखें-जालसाजी का नया तरीका…एटीएम में फंसेगा कार्ड, बगल में लिखा होगा फर्जी हेल्पलाइन नंबर

पूर्वांचल के लिए गर्व की बात
ये सभी नाटक बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में प्रतिदिन शाम 6 बजे से आयोजित किए जाएंगे. आयोजकों ने बताया कि गोरखपुर को इस आयोजन के लिए चुना जाना पूरे पूर्वांचल के लिए गर्व की बात है.

Priya Srivastava

Priya Srivastava

About Author

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र में परास्नातक. gogorakhpur.com के लिए हेल्थ, सिनेमा, टेक और फाइनेंस बीट पर रिसर्च करती हैं. 'लिव ऐंड लेट अदर्स लिव' की फिलॉसफी में गहरा यकीन.

महाकुंभ 2025: कुछ अनजाने तथ्य… महाकुंभ 2025: कहानी कुंभ मेले की… गोरखपुर सिटी: टॉप टेन